facebookmetapixel
सावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉकEPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंडStock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब है

OpenAI का तोहफा! ChatGPT Go अब भारत में 1 साल तक के लिए फ्री, जानें कैसे उठाएं फायदा

OpenAI ने भारत में ChatGPT Go प्लान एक साल के लिए मुफ्त किया है, जिसमें यूजर्स GPT-5 की एडवांस सुविधाओं का बिना शुल्क लाभ उठा सकेंगे।

Last Updated- November 04, 2025 | 11:45 AM IST
Free ChatGPT Go plan
Representative Image

Free ChatGPT Go Plan: OpenAI ने मंगलवार, 4 नवंबर से भारत में ChatGPT Go प्लान को एक साल के लिए मुफ्त करने की घोषणा की है। यह प्लान सामान्यतः पेड है, लेकिन इस लिमिटेड-टाइम ऑफर के तहत जो भी यूजर इस दौरान साइन अप करेंगे, उन्हें यह मुफ्त मिलेगा।

क्या है ChatGPT Go Plan?

ChatGPT Go को ऐसे यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था जो ChatGPT की एडवांस सुविधाओं का उपयोग करना चाहते हैं। इसमें शामिल हैं:

  • ज्यादा मैसेज भेजने की लिमिट
  • अधिक इमेज जनरेशन
  • बड़ी फाइल अपलोड करने की सुविधा
  • लंबी मेमोरी क्षमता

क्यों OpenAI ने भारत में इसे मुफ्त किया?

भारत OpenAI का तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट है। कंपनी ने कहा कि भारतीय यूजर्स के उत्साह और क्रिएटिविटी को देखते हुए यह ऑफर दिया गया है। ChatGPT Go के लॉन्च के सिर्फ एक महीने में भारत में पेड सब्सक्रिप्शन की संख्या दोगुनी हो गई थी।

OpenAI के पहले इंडिया DevDay Exchange इवेंट को सेलिब्रेट करने के लिए यह ऑफर दिया गया है।

कैसे एक्टिवेट करें Free ChatGPT Go Plan:

  1. ChatGPT वेबसाइट या ऐप खोलें।
  2. अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
  3. प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके ‘Upgrade your plan’ चुनें।
  4. ChatGPT Go ऑप्शन चुनें और ऑन-स्क्रीन स्टेप्स फॉलो करें।
  5. प्लान आपके अकाउंट में तुरंत एक्टिव हो जाएगा।

भारत में OpenAI का महत्व:

भारत अब OpenAI का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बन गया है। इस ऑफर के साथ, Google और Perplexity AI जैसे कॉम्पिटिटर्स भी भारतीय यूजर्स को मुफ्त प्लान दे रहे हैं। उदाहरण के लिए, Airtel के साथ Perplexity ने Perplexity Pro का एक साल मुफ्त प्लान पेश किया है, जबकि Google ने छात्रों के लिए AI Pro का एक साल मुफ्त ऑफर शुरू किया है।

यह ऑफर केवल लिमिटेड टाइम के लिए है, इसलिए इच्छुक यूजर्स को जल्द ही साइन अप करना होगा।

ChatGPT Go और Plus में क्या अंतर है?

ChatGPT Go प्लान में यूजर्स को कई खास सुविधाएं मिलती हैं। इसमें लंबी मेमोरी, मल्टीमॉडल टूल्स (यानी टेक्स्ट, इमेज और फाइल से काम करने की क्षमता) और GPT-5 के ज्यादा मैसेज लिमिट शामिल हैं। इसके अलावा, इस प्लान में कुछ अतिरिक्त एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं जो सामान्य Plus प्लान में नहीं मिलते।

ChatGPT Plus या Pro से Go में कैसे बदल सकते हैं

कैसे करें प्लान बदलें:

  1. ChatGPT में लॉगिन करें।

  2. अपने प्रोफाइल पर जाएँ और Settings (सेटिंग्स) चुनें।

  3. वहां Account (अकाउंट) ऑप्शन पर क्लिक करें।

  4. अब आप अपनी पसंद का प्लान चुनकर ChatGPT Go में स्विच कर सकते हैं।

First Published - November 4, 2025 | 11:45 AM IST

संबंधित पोस्ट