facebookmetapixel
Dividend Stocks: महारत्न PSU अपने निवेशकों को देने जा रही 50% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेPhD वाला गरीब, 10वीं फेल करोड़पति! रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया आखिर पैसा कहां चूक जाता हैLionel Messi in India: मेसी को देखने आए फैंस भड़के, FIR दर्ज; ममता ने जांच का आदेश दियाबिहार में नए विभागों का बंटवारा: नीतीश ने सिविल एविएशन अपने पास रखा, संजय टाइगर को युवा रोजगार विभागTier-2 और Tier-3 में स्वास्थ्य पॉलिसी की बढ़त, ₹10-15 लाख कवरेज की मांग बढ़ीMutual Fund Tips: साल के अंत में पोर्टफोलियो का रिव्यू क्यों जरूरी, एक्सपर्ट्स से आसान भाषा में समझेंनेपाल में फिर चलेंगे ₹100 से बड़े भारतीय नोट, यात्रियों को बड़ी राहतBonus Stocks: निवेशकों को तोहफा! अगले हफ्ते चार कंपनियां देंगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट पर रखें नजरDelhi Pollution: AQI 400 के पार, दिल्ली में ग्रैप स्टेज-3 के नियम लागू; स्कूल और निर्माण कार्यों पर सख्तीDividend Stocks: अगले हफ्ते ये दो कंपनियां अपने निवेशकों को बांटेंगी मुनाफा, रिकॉर्ड डेट पर रखें नजर!

सिर्फ ₹399 में मिलेगा नया ChatGPT Go, OpenAI ने भारत के लिए लॉन्च किया खास प्लान

OpenAI ने भारत में केवल ₹399 प्रति माह की कीमत पर नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go लॉन्च किया है, जिसमें GPT-5 आधारित एडवांस फीचर्स और भारतीय भाषाओं का सपोर्ट शामिल है।

Last Updated- August 19, 2025 | 10:01 AM IST
OpenAI india
Representative Image

सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने भारतीय यूज़र्स के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह प्लान खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया गया है और इसकी कीमत केवल ₹399 प्रति महीना रखी गई है।

इस प्लान में यूजर्स को ज्यादा मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोडिंग और चैट मेमोरी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। खास बात यह है कि ये सभी फीचर कंपनी के नए मॉडल GPT-5 पर आधारित होंगे और भारतीय भाषाओं के लिए बेहतर सपोर्ट भी देंगे। भुगतान की सुविधा यूपीआई (UPI) के जरिए उपलब्ध कराई गई है।

फिलहाल भारत में यूजर्स को ChatGPT Plus (₹1,999 प्रति माह) और ChatGPT Pro (₹19,900 प्रति माह) का विकल्प मिलता है। ऐसे में नया ChatGPT Go इनकी तुलना में काफी किफायती साबित होगा।

OpenAI के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ ChatGPT निक टर्ली ने कहा, “भारत में लाखों लोग रोजाना ChatGPT का इस्तेमाल पढ़ाई, काम, क्रिएटिविटी और समस्या समाधान के लिए कर रहे हैं। ChatGPT Go उन्हीं के लिए बनाया गया है ताकि वे एडवांस सुविधाओं का सस्ता विकल्प चुन सकें।”

यह भी पढ़ें: क्या ChatGPT हमें और स्मार्ट बना रहा है या हमारी सोचने की क्षमता को कमजोर कर रहा है?

भारत वर्तमान में ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और ऑल्टमैन के मुताबिक, तेजी से बढ़ते यूजर बेस के चलते जल्द ही यह कंपनी का सबसे बड़ा मार्केट बन सकता है। ऑल्टमैन ने कहा था कि भारत में ChatGPT का इस्तेमाल जिस तरह शिक्षा, कारोबार और नई कंपनियों की शुरुआत में किया जा रहा है, वह काबिले-तारीफ है।

इससे पहले इस साल फरवरी में ऑल्टमैन ने भारत दौरे के दौरान बताया था कि 2024 में देश में ChatGPT यूजर्स की संख्या तीन गुना बढ़ गई है। वहीं, मई 2024 में ओपनएआई ने घोषणा की थी कि ChatGPT Enterprise, ChatGPT Edu और OpenAI API से जुड़े भारतीय यूजर्स का डेटा देश के भीतर ही स्टोर किया जाएगा। इसका उद्देश्य भारतीय कंपनियों को डेटा संप्रभुता (Data Sovereignty) से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करना है।

First Published - August 19, 2025 | 9:44 AM IST

संबंधित पोस्ट