facebookmetapixel
नवंबर में थोक महंगाई शून्य से नीचे, WPI -0.32 प्रतिशत पर रही; खाद्य तेल व दलहन पर निगरानी जरूरीई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट का मुख्यालय सिंगापुर से भारत आएगा, NCLT ने दी मंजूरीघने कोहरे और गंभीर प्रदूषण से उत्तर भारत में 220 उड़ानें रद्द, दिल्ली में कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अम्मान, भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों में प्रगाढ़ता का नया अध्यायपहली छमाही की उठापटक के बाद शांति, दूसरी छमाही में सेंसेक्स-निफ्टी सीमित दायरे में रहेडॉलर के मुकाबले लगातार फिसलता रुपया: लुढ़कते-लुढ़कते 90.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंचाभारत के निर्यात ने रचा रिकॉर्ड: 41 महीने में सबसे तेज बढ़ोतरी से व्यापार घाटा 5 महीने के निचले स्तर परमनरेगा बनेगा ‘वीबी-जी राम जी’, केंद्र सरकार लाने जा रही है नया ग्रामीण रोजगार कानूनGST कटौती का असर दिखना शुरू: खपत में तेजी और कुछ तिमाहियों तक बढ़ती रहेगी मांगविदेशी कोषों की बिकवाली और रुपये की कमजोरी का असर: शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

प्रदूषण घटाने की कार्ययोजना बनी

Last Updated- December 14, 2022 | 11:23 PM IST

आगामी सर्दियों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने  5 राज्यों लिए कार्ययोजना तैयार की है।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के साथ चर्चा के दौरान पर्यावरण मंत्रालय ने उनसे कहा है कि वे पराली जलाने पर रोकथाम के अलावा वायु प्रदूषण के हिसाब से अपने संवेदनशील इलाकों, निर्माण स्थलों, कचरा प्रबंधन पर नजर रखें। बैठक में पंजाब ने कहा कि जिन इलाकों में पराली जलाने के मामले आते हैं, वहां सरकार जागरूकता अभियान चलाएगी।
केंद्र ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में 24 हॉटस्पॉट चिह्नित किए हैं। राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इन राज्यों से कहा कि वे अपनी तैयारियों का जायजा लें और फसल का अवशेष जलाए जाने की गतिविधियों को रोकने के लिए कदम उठाएं।
इस बैठक में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों, डीडीए और एनडीएमसी ने हिस्सा लिया। जावडेकर ने कहा कि सीपीसीबी पराली जलाए जाने के मामलों की रोज निगरानी करेगा और उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि पराली जलाने के अलावा कूड़ा जलाने, धूल, खराब सड़कों जैसी अन्य वजहें हैं जिनके कारण राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण बढ़ता है। जावडेकर ने कहा, ‘फसलों के अवशेष नष्ट करने के लिए केंद्र सरकार ने मशीनें दी हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने डिकंपोजर तकनीक विकसित की है, जिसे राज्यों में इस साल प्रायोगिक तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।’

First Published - October 1, 2020 | 11:36 PM IST

संबंधित पोस्ट