facebookmetapixel
भारत रूस से तेल लेता रहेगा, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध नहीं: हरदीप पुरीभारत-रूस कृषि संबंध मजबूत, आयात में उछाल और शोध सहयोग पर जोरभारत को भरोसा, H-1बी वीजा शुल्क पर अमेरिका देगा ढील: विदेश मंत्रालयन्यूयॉर्क दौरे में गोयल ने अमेरिका के साथ व्यापार मुद्दों पर विचार-विमर्श कियाभारत में मुनाफे के दो साल बाद बोर्जो ने वैश्विक विस्तार की योजना बनाईसर्वोच्च का भूषण स्टील फैसले से IBC में निवेशक भरोसा बढ़ेगादेसी फार्मा कंपनियों पर अमेरिका का 100% टैरिफ असर नहीं करेगाबीईई ने जारी किए नए CAFE मानक, अप्रैल 2027 से लागू होंगे नियमट्रंप के टैरिफ और H-1B दबाव के बीच भारतीय बाजारों पर अनिश्चितता, 2026 से फिर तेजी की उम्मीदधान के रकबे को पाम में बदलने की सिफारिश, 2047 तक 50% आत्मनिर्भरता का लक्ष्य

क्या X के बाद TikTok के भी मालिक बनेंगे एलन मस्क? चीन USA में इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म को बेचने की तैयारी में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिकटॉक के यूएस ऑपरेशन की अनुमानित कीमत 40 से 50 बिलियन डॉलर के बीच हो सकती है

Last Updated- January 14, 2025 | 12:51 PM IST
tik tok
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: Pixels)

चीनी सरकार शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक को अमेरिका में संभावित रूप बेचने की कोशिश कर रही है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी करोड़पति एलन मस्क टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशन को खरीद सकते हैं।

यह कदम तब उठाया जा रहा है जब टिकटॉक को अमेरिका में बैन किए जाने की चर्चा चल रही है। इस संबंध में चीनी सरकार के अधिकारियों ने कुछ वैकल्पिक उपायों पर विचार करना शुरू कर दिया है, जिसमें मस्क की कंपनी ‘X’ (जो पहले ट्विटर के नाम से जानी जाती थी) को टिकटॉक यूएस का नियंत्रण सौंपने की बात कही जा रही है।

इस बात पर चर्चा तब शुरू हुई, जब टिकटॉक के खिलाफ बैन के खतरे के बावजूद चीनी सरकार ने एलन मस्क को इस मुद्दे में शामिल करने पर विचार किया। चीन को मस्क के साथ किसी भी संभावित साझेदारी में दिलचस्पी हो सकती है। यदि यह समझौता होता है, तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को टिकटॉक के अमेरिकी यूजर्स का फायदा मिल सकता है और विज्ञापनों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके अलावा, मस्क की एक अन्य कंपनी xAI, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में कार्य करती है, को टिकटॉक से मिलने वाले डेटा से फायदा मिल सकता है।

मस्क के लिए यह सौदा कैसे हो सकता है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिकटॉक के यूएस ऑपरेशन की अनुमानित कीमत 40 से 50 बिलियन डॉलर के बीच हो सकती है, जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क के लिए भी एक बड़ी रकम है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि मस्क इसे खरीदने के लिए कैसे कदम उठाएंगे या क्या उन्हें इसके लिए अपनी किसी अन्य संपत्तियों को बेचना पड़ेगा। साथ ही, यह भी संदेह है कि अमेरिकी सरकार इसकी इजाजत देगी भी या नहीं, खासकर जब मस्क पहले ही ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद चुके हैं और अभी भी बड़े कर्ज में हैं।

चीनी सरकार का कहना है कि टिकटॉक के अमेरिकी संचालन का मूल्य और संभावित बिक्री उनकी मर्जी के बिना नहीं हो सकती, क्योंकि बीजिंग का टिकटॉक की मूल कंपनी ByteDance में कुछ हद तक नियंत्रण है। लेकिन टिकटॉक की टीम ने इस विचार को लेकर स्पष्ट रूप से टिप्पणी नहीं की है।

टिकटॉक का भविष्य: क्या बिकेगा या बचेगा?

चीन सरकार का मानना है कि अगर टिकटॉक को बचाना है, तो इसके लिए उन्हें ट्रम्प प्रशासन के साथ विवाद को रोककर समझौता करना होगा। हालांकि, टिकटॉक और ByteDance के अधिकारी इस मामले को अमेरिकी संविधान के पहले संशोधन (First Amendment) के तहत स्वतंत्रता और भाषण अधिकार से जोड़ते हुए इसका विरोध कर रहे हैं।

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों ने सुरक्षा मुद्दों को प्राथमिकता देने के संकेत दिए हैं, जो टिकटॉक के लिए एक चुनौती हो सकती है। टिकटॉक यूएस के लिए एक और रास्ता यह हो सकता है कि वह अपने यूज़र्स को दूसरे ऐप्स में ट्रांसफर कर दे, लेकिन इसके प्रभाव पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। हालांकि, इस पूरे मामले से यह पता चलता है कि अमेरिका में टिकटॉक का भविष्य अब केवल ByteDance के हाथों में नहीं रह सकता। चीनी सरकार और मस्क के साथ संभावित सौदा इस बात की ओर इशारा करते हैं कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक निर्णयों का असर टिकटॉक पर भी पड़ेगा।

First Published - January 14, 2025 | 9:34 AM IST

संबंधित पोस्ट