facebookmetapixel
क्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!8th Pay Commission: सिर्फ सैलरी ही नहीं; बोनस, ग्रेच्युटी और कई अन्य भत्तों में भी हो सकती है बढ़ोतरी!सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?IPO की बाढ़ क्यों आई? Zerodha के नितिन कामत ने बताया टैक्स सिस्टम का असली खेलLIC शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा, दमदार नतीजों के बाद 23% तक रिटर्न की उम्मीद42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

Warren Buffett का बड़ा ऐलान: $6 अरब के शेयर पांच फाउंडेशनों को करेंगे दान, 99.5% संपत्ति परोपकार के लिए समर्पित

वॉरेन बफेट ने 6 अरब डॉलर मूल्य के बर्कशायर शेयर पांच फाउंडेशनों को दान किए; 99.5% संपत्ति परोपकारी कार्यों के लिए वसीयत में सुरक्षित रखने की भी घोषणा की।

Last Updated- June 28, 2025 | 12:56 PM IST
Warren Buffett
मशहूर निवेशक और बर्कशायर हैथवे के मालिक वॉरेन बफेट | फोटो क्रेडिट: Commons

मशहूर निवेशक और बर्कशायर हैथवे के मालिक वॉरेन बफेट ने अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा दान करने का फैसला किया है। 94 साल के बफेट ने शनिवार को ऐलान किया कि वे करीब 6 अरब डॉलर कीमत के बर्कशायर हैथवे के शेयर पांच फाउंडेशनों को दान करेंगे। यह कदम उनकी लगभग दो दशक पुरानी प्रतिज्ञा का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने अपनी ज्यादातर संपत्ति दान करने का वादा किया था।

न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, बफेट ने बताया कि 94.3 लाख क्लास B शेयर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ट्रस्ट को दिए जाएंगे। इसके अलावा, 29.2 लाख शेयर उनकी पत्नी के नाम पर बनी सुसान थॉम्पसन बफेट फाउंडेशन और उनके बच्चों की तीन फाउंडेशनों शेरवुड फाउंडेशन, हॉवर्ड जी. बफेट फाउंडेशन और नोवो फाउंडेशन को दान किए जाएंगे। बफेट ने 2010 में बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स के साथ मिलकर गिविंग प्लेज शुरू किया था, जिसका मकसद उनकी पूरी संपत्ति को उनके जीते-जी या मृत्यु के बाद दान करना है।

Also Read: कनाडा के डिजिटल टैक्स पर भड़के Donald Trump, सात दिन में टैरिफ लगाने की चेतावनी

पहले भी कर चुके हैं बड़ा दान 

वॉरेन बफेट ने 2006 से ही बड़े पैमाने पर दान शुरू कर दिया था। उस समय से अब तक उन्होंने पांच फाउंडेशनों को बर्कशायर के बी शेयर दिए हैं, जिनकी कीमत उस समय करीब 60 अरब डॉलर थी। यह राशि 2006 में उनकी कुल संपत्ति से भी ज्यादा थी। बफेट ने कहा, “मेरे पास कोई कर्ज नहीं है और मेरे पास मौजूद 1,98,117 क्लास A शेयर और 1,144 क्लास B शेयर की कीमत करीब 145 अरब डॉलर है, जो मेरी कुल संपत्ति का 99 फीसदी से ज्यादा है।” उन्होंने यह भी बताया कि उनकी वसीयत में 99.5 फीसदी संपत्ति परोपकारी कार्यों के लिए रखी गई है।

इस साल की शुरुआत में बफेट ने ऐलान किया था कि वे 2025 के अंत तक बर्कशायर हैथवे के CEO पद से हट जाएंगे। उनकी जगह उनके लंबे समय के सहयोगी ग्रेग एबेल यह जिम्मेदारी संभालेंगे। बफेट ने साफ किया कि वे बर्कशायर के एक भी शेयर को नहीं बेचेंगे, बल्कि धीरे-धीरे इन्हें दान करते रहेंगे। यह कदम उनके परोपकारी मिशन को और मजबूत करता है।

First Published - June 28, 2025 | 12:50 PM IST

संबंधित पोस्ट