मशहूर निवेशक और बर्कशायर हैथवे के मालिक वॉरेन बफेट ने अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा दान करने का फैसला किया है। 94 साल के बफेट ने शनिवार को ऐलान किया कि वे करीब 6 अरब डॉलर कीमत के बर्कशायर हैथवे के शेयर पांच फाउंडेशनों को दान करेंगे। यह कदम उनकी लगभग दो दशक पुरानी प्रतिज्ञा का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने अपनी ज्यादातर संपत्ति दान करने का वादा किया था।
न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, बफेट ने बताया कि 94.3 लाख क्लास B शेयर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ट्रस्ट को दिए जाएंगे। इसके अलावा, 29.2 लाख शेयर उनकी पत्नी के नाम पर बनी सुसान थॉम्पसन बफेट फाउंडेशन और उनके बच्चों की तीन फाउंडेशनों शेरवुड फाउंडेशन, हॉवर्ड जी. बफेट फाउंडेशन और नोवो फाउंडेशन को दान किए जाएंगे। बफेट ने 2010 में बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स के साथ मिलकर गिविंग प्लेज शुरू किया था, जिसका मकसद उनकी पूरी संपत्ति को उनके जीते-जी या मृत्यु के बाद दान करना है।
Also Read: कनाडा के डिजिटल टैक्स पर भड़के Donald Trump, सात दिन में टैरिफ लगाने की चेतावनी
वॉरेन बफेट ने 2006 से ही बड़े पैमाने पर दान शुरू कर दिया था। उस समय से अब तक उन्होंने पांच फाउंडेशनों को बर्कशायर के बी शेयर दिए हैं, जिनकी कीमत उस समय करीब 60 अरब डॉलर थी। यह राशि 2006 में उनकी कुल संपत्ति से भी ज्यादा थी। बफेट ने कहा, “मेरे पास कोई कर्ज नहीं है और मेरे पास मौजूद 1,98,117 क्लास A शेयर और 1,144 क्लास B शेयर की कीमत करीब 145 अरब डॉलर है, जो मेरी कुल संपत्ति का 99 फीसदी से ज्यादा है।” उन्होंने यह भी बताया कि उनकी वसीयत में 99.5 फीसदी संपत्ति परोपकारी कार्यों के लिए रखी गई है।
इस साल की शुरुआत में बफेट ने ऐलान किया था कि वे 2025 के अंत तक बर्कशायर हैथवे के CEO पद से हट जाएंगे। उनकी जगह उनके लंबे समय के सहयोगी ग्रेग एबेल यह जिम्मेदारी संभालेंगे। बफेट ने साफ किया कि वे बर्कशायर के एक भी शेयर को नहीं बेचेंगे, बल्कि धीरे-धीरे इन्हें दान करते रहेंगे। यह कदम उनके परोपकारी मिशन को और मजबूत करता है।