अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कनाडा के साथ सभी व्यापारिक बातचीत को तत्काल प्रभाव से खत्म करने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि यह कदम कनाडा द्वारा टेक्नोलॉजी कंपनियों पर लगाए गए डिजिटल सर्विस टैक्स के जवाब में उठाया गया है। ट्रंप ने इसे अमेरिका पर “सीधा और खुला हमला” बताया।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “इस बेहद अनुचित टैक्स के चलते, हम कनाडा के साथ चल रही सभी व्यापारिक बातचीत को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि अगले सात दिनों के भीतर अमेरिका कनाडा को उन टैरिफ की जानकारी देगा, जो उसे अमेरिका के साथ व्यापार करने के लिए चुकाने होंगे।
उन्होंने कहा है कि अमेरिका के टेक्नोलॉजी कंपनियों पर डिजिटल सर्विसेज टैक्स लगाने के कनाडा के फैसले के बाद अब दोनों देशों के बीच व्यापार पर कोई बातचीत नहीं होगी।
ट्रंप ने यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट के जरिए दिया। उन्होंने कहा, “हमें अभी जानकारी मिली है कि कनाडा, जो व्यापार के लिहाज से बेहद कठिन देश है, ने हमारी टेक कंपनियों पर डिजिटल टैक्स लगाने का फैसला किया है। यह सीधा और खुला हमला है।”
ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि कनाडा ने वर्षों से अमेरिकी किसानों के डेयरी उत्पादों पर 400 फीसदी तक शुल्क लगाया है। उन्होंने यूरोपीय संघ का उदाहरण देते हुए कहा कि कनाडा भी उसी की राह पर चल रहा है, जो पहले ही ऐसा टैक्स लगा चुका है।
अपने पोस्ट में ट्रंप ने आगे लिखा, “इस अनुचित टैक्स के चलते हम कनाडा के साथ व्यापार को लेकर चल रही सारी चर्चाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर रहे हैं। अगले सात दिनों में कनाडा को बता दिया जाएगा कि अमेरिका से व्यापार करने के लिए उसे कितने टैरिफ चुकाने होंगे।”
यह बयान ऐसे वक्त आया है जब अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के बीच टेक्नोलॉजी, टैक्स और व्यापार को लेकर खींचतान जारी है।