facebookmetapixel
इंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानी

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पाकिस्तान सेना के प्रमुख से बात की

‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार यह दूसरी बार है जब जनरल मुनीर और अमेरिकी रक्षा मंत्री ने फोन पर बात की है।

Last Updated- October 04, 2023 | 6:46 PM IST
US Defense Minister Lloyd Austin

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर से बात की और पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों की घटनाओं में वृद्धि के बीच ‘‘पारस्परिक हित के मुद्दों और हाल के क्षेत्रीय घटनाक्रम’’ पर विचार-विमर्श किया।

दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत

अमेरिकी रक्षा विभाग ने वाशिंगटन में कहा कि रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने मंगलवार को पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल मुनीर से फोन पर बात की। पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने शीर्ष अधिकारियों के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत की पुष्टि की और कहा, ‘‘उन्होंने आपसी हित से जुड़े मुद्दों और हाल के क्षेत्रीय घटनाक्रम पर चर्चा की।’’

‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार यह दूसरी बार है जब जनरल मुनीर और अमेरिकी रक्षा मंत्री ने फोन पर बात की है। खबर के अनुसार आखिरी बार उन्होंने इस साल जनवरी में बात की थी, जब अमेरिकी रक्षा मंत्री ने जनरल मुनीर को सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई देने के लिए फोन किया था।

चर्चा के बारे में विवरण जारी नहीं किया गया

‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा, ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है। अमेरिका और पाकिस्तान ने भी इस चर्चा के बारे में विवरण जारी नहीं किया है।

‘डॉन न्यूज’ के अनुसार, ‘‘पिछले साल नवंबर में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा पाकिस्तान सरकार के साथ अपना संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद, पाकिस्तान में, विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि हुई है।’’

First Published - October 4, 2023 | 6:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट