facebookmetapixel
IT Sector Q2 Preview: सितंबर तिमाही में कैसा रहेगा IT कंपनियों का प्रदर्शन? ब्रोकरेज रिपोर्ट्स का एनालिसिसअब निवेश में नहीं होगा धोखा! SEBI की नई @valid UPI सुविधा से पेमेंट होगा सुरक्षित, जानें डीटेल्ससरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ा

भारत को झटका! ट्रंप ने पाकिस्तान से की ऑयल डील, बोले – हो सकता है कल को भारत को ही बेचें तेल

Trump Pakistan Oil Deal: अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर करेंगे तेल का उत्पादन, ट्रंप बोले- एक दिन भारत को भी बेच सकते हैं तेल। उधर भारत से आयात पर 25% टैक्स और नई पेनल्टी भी लागू।

Last Updated- July 31, 2025 | 9:04 AM IST
Donald Trump

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया। एक तरफ उन्होंने भारत से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने का आदेश दिया, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ नया तेल समझौता करने की घोषणा की।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान अब मिलकर पाकिस्तान में तेल भंडारों की खोज और उनका विकास करेंगे। यह घोषणा उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर की। ट्रंप ने पोस्ट किया, “हमने अभी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसमें अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर पाकिस्तान के विशाल तेल भंडारों पर काम करेंगे। हम जल्द ही उस तेल कंपनी का चयन करेंगे जो इस साझेदारी की अगुवाई करेगी। कौन जानता है, शायद एक दिन वे भारत को तेल बेचेंगे!”

हालांकि ट्रंप ने यह नहीं बताया कि यह प्रोजेक्ट कब शुरू होगा और इसमें कौन-कौन सी कंपनियां शामिल होंगी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री मुहम्मद इशाक डार ने पिछले हफ्ते अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात के बाद कहा था कि दोनों देश एक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के बहुत करीब हैं। ट्रंप की घोषणा उसी के कुछ दिन बाद आई है।

भारत पर आयात शुल्क क्यों?

इसी दिन ट्रंप ने भारत से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान भी किया। ये नए शुल्क 1 अगस्त से लागू होंगे। ट्रंप ने इसकी वजह भारत की ऊंची व्यापारिक शर्तें, रूस से ऊर्जा और रक्षा उपकरण खरीदना, और भारत के ब्रिक्स (BRICS) समूह में शामिल होने को बताया। उन्होंने ब्रिक्स को ‘अमेरिका विरोधी नीतियों वाला समूह’ कहा और चेतावनी दी कि जो भी देश इसमें भाग लेगा, उस पर 10% अतिरिक्त टैक्स लगाया जा सकता है।

उन्होंने भारत की व्यापार नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “भारत दुनिया का सबसे ज्यादा जटिल और परेशानी वाला गैर-टैरिफ ट्रेड बैरियर सिस्टम चलाता है।”

यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका ने चीन को टैरिफ में थोड़ी राहत दी है और भारत के साथ भी व्यापार वार्ताएं चल रही हैं।

भारत की प्रतिक्रिया: हम समझौते के लिए कमिटेड

भारत सरकार ने ट्रंप के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इसकी गंभीरता से समीक्षा कर रही है और अमेरिका के साथ संतुलित व्यापार समझौते के लिए कमिटेड है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान को संज्ञान में लिया है। हम इसके प्रभावों का अध्ययन कर रहे हैं। दोनों देश पिछले कई महीनों से आपसी सहमति वाले व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं और भारत इस दिशा में पूरी तरह कमिटेड है।”

क्यों अटका है भारत-अमेरिका व्यापार समझौता?

भारत और अमेरिका के बीच अब तक 5 दौर की बातचीत हो चुकी है और छठा दौर अगस्त के आखिर में प्रस्तावित है। लेकिन बात GM फसलों (जेनेटिकली मॉडिफाइड क्रॉप्स) और अमेरिकी डेयरी प्रोडक्ट्स के आयात पर आकर अटक गई है। भारत में कृषि और दुग्ध उद्योग राजनीतिक और आर्थिक रूप से बेहद संवेदनशील मुद्दे हैं, और सरकार इन क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है।

First Published - July 31, 2025 | 8:57 AM IST

संबंधित पोस्ट