facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

Trump Tariff: ट्रंप के 25% टैरिफ से भारतीय झींगा निर्यात पर संकट, कृषि विशेषज्ञों ने जताई ‘गंभीर’ चिंता

अमेरिका भारतीय झींगा का सबसे बड़ा बाजार है, जहाँ कच्चे झींगा के लगभग आधे निर्यात हिस्से की आपूर्ति की जाती है।

Last Updated- July 31, 2025 | 8:36 AM IST
Trump Tariff impact on Shrimp export

अमेरिका द्वारा भारत पर 25% आयात शुल्क और रूस से रक्षा खरीद पर जुर्माने की घोषणा के बाद भारतीय निर्यातक समुदाय में चिंता की लहर दौड़ गई है। अंतरराष्ट्रीय कृषि नीति विशेषज्ञ और अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी ने इसे भारतीय झींगा के निर्यात पर ‘गंभीर’ प्रभाव वाला फैसला कहा है। उनके अनुसार, “यह बहुत बड़ा और चौंकाने वाला फैसला है। हमें मात्र 10-15% टैरिफ की उम्मीद थी, लेकिन ट्रंप प्रशासन का फैसला अप्रत्याशित और दंडात्मक रुख का संकेत है।” गुलाटी ने आगे कहा कि कम टैरिफ और अमेरिका के भौगोलिक निकटता की वजह से इक्वाडोर जैसे प्रतियोगी देशों को बड़ा लाभ मिलेगा, जिससे भारतीय झींगा अमेरिका में प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत के खिलाफ यह सख्त निर्णय लिया, जो 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। ट्रंप ने यह कार्रवाई भारत द्वारा रूस से सैन्य उपकरणों की खरीद और भारत की ‘आपत्तिजनक व्यापार नीतियों’ के चलते की है।

कृषि अर्थशास्त्री गुलाटी बोले: ‘‘ट्रंप अप्रत्याशित और दंडात्मक रुख वाले हैं। यह फैसला बहुत बुरा और चौंकाने वाला है। मुझे उम्मीद थी कि शुल्क 10-15 प्रतिशत तक रहेगा, लेकिन 25% शुल्क और जुर्माना निश्चित रूप से दंडात्मक है और व्यापार विरोधी रुख को दर्शाता है।”

Also read: Trump Tariff: भारत पर 25% ट्रैरिफ लगाते हुए ट्रम्प ने क्या कहा? पढ़ें, अमेरिकी राष्ट्रपति का पूरा बयान

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का झींगा निर्यात 4.88 अरब डॉलर पहुंच गया है, जो कुल समुद्री खाद्य निर्यात का 66% है। अमेरिका भारतीय झींगा का सबसे बड़ा बाजार है, जहाँ कच्चे (रॉ) झींगा के लगभग आधे निर्यात हिस्से की आपूर्ति की जाती है।

गुलाटी ने कहा कि ट्रंप के इस फैसले से भारत का झींगा उद्योग बुरी तरह प्रभावित होगा और इसका सीधा लाभ इक्वाडोर जैसे देशों को मिलेगा, जो अमेरिका से भौगोलिक रूप से करीब हैं और जिन पर कम शुल्क लागू है।

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत को अब अपने निर्यात बाजारों में विविधता लाने, नए व्यापार समझौतों पर ध्यान देने, और अमेरिका जैसे बाजारों के लिए रणनीतिक कूटनीतिक वार्ता तेज करने की जरूरत है। यदि अमेरिका और भारत के बीच कोई हल नहीं निकलता, तो देश के सबसे प्रमुख निर्यात क्षेत्रों में रोजगार और आमदनी पर दीर्घकालिक असर पड़ेगा। यह टैरिफ नीति अंतरराष्ट्रीय व्यापार संबंधों और भारतीय निर्यातकों के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है, जिसमें नीति स्तर पर तेज प्रतिक्रिया और रणनीति जरूरी है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

BS Special: Experts का कहना, सरसों फसल पर विशेष ध्यान ला सकता है घरेलू खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भरता 

BS Special: जानिए, देश की आधी से ज्यादा चाय उगानेवालों की कहानी, आंकड़ों की जुबानी

Trump Tariff: भारत पर 25% शुल्क, रूस से तेल और हथियार लेने पर लगाया जुर्माना

 

 

 

 

First Published - July 30, 2025 | 7:57 PM IST

संबंधित पोस्ट