facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

Trump Tariff: भारत पर 25% शुल्क, रूस से तेल और हथियार लेने पर लगाया जुर्माना

ट्रंप की यह घोषणा ऐसे समय आई है जब अमेरिका ने चीन के साथ टैरिफ पॉज (टैरिफ में अस्थायी राहत) को जारी रखने की बात की है।

Last Updated- July 30, 2025 | 6:35 PM IST
Donald Trump
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप | फाइल फोटो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत की व्यापार नीतियों और रूस के साथ उसके ऊर्जा एवं सैन्य उपकरणों की खरीद को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 25% आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा की है। यह शुल्क 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। बुधवार को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, “याद रखें, भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने वर्षों से उनके साथ बहुत कम व्यापार किया है क्योंकि उनका टैरिफ दुनिया में सबसे अधिक है। इसके अलावा उनके पास सबसे कठिन और आपत्तिजनक गैर-आर्थिक व्यापार अवरोध हैं।”

ट्रंप ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि भारत लगातार रूस से बड़ी मात्रा में सैन्य उपकरण और क्रूड ऑयल खरीदता रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “भारत रूस से सबसे अधिक क्रूड ऑयल खरीदता है और रूसी सैन्य उपकरणों का भी एक बड़ा ग्राहक है। यह ऐसे समय हो रहा है जब पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में हिंसा रोके। यह बिल्कुल अच्छी बात नहीं है। इसलिए भारत को अब 25% टैरिफ देना होगा जो 1 अगस्त से प्रभावी होगा। इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद। MAGA!”

ट्रंप की यह घोषणा ऐसे समय आई है जब अमेरिका ने चीन के साथ टैरिफ पॉज (टैरिफ में अस्थायी राहत) को जारी रखने की बात की है। 

Also Read: India-US Trade Deal: अमेरिका-भारत डील पर संशय, ट्रंप बोले- भारतीय सामानों पर 25% तक टैरिफ संभव

पहले कहा था: भारत हमारे ऊपर नहीं लगाएगा टैरिफ

बता दें कि ट्रंप ने 17 जुलाई को कहा था कि जल्द ही अमेरिकी उत्पादों को भारत के बाजारों में पहुंच मिलने वाली है। इंडोनेशिया फॉर्मूले के तरह अमेरिकी उत्पादों पर भारत में भी जीरो टैरिफ लगेगा। ट्रंप ने कहा था, “हमने कई देशों के साथ समझौते किए हैं। हमारा एक और समझौता होने वाला है, शायद भारत के साथ। हम बातचीत कर रहे हैं। जब मैं लेटर भेजूंगा तो वो समझौता हो जाएगा।”

ट्रंप ने 15 जुलाई को इंडोनेशिया पर 19% टैरिफ लगाया था। 1 अगस्त से इंडोनेशिया से अमेरिका जाने वाले सामानों पर 19% टैरिफ लगेगा। वहीं, अमेरिकी सामानों पर इंडोनेशिया में कोई टैरिफ नहीं लगेगा।

गौरतलब है कि इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका को भारत का निर्यात 22.8 प्रतिशत बढ़कर 25.51 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात 11.68 प्रतिशत बढकर 12.86 अरब डॉलर हो गया है।

First Published - July 30, 2025 | 6:15 PM IST

संबंधित पोस्ट