facebookmetapixel
मराठवाड़ा में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही, सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को आर्थिक मदद का आश्वासन दियाफ्री बिजली से डिस्कॉम्स लाखों करोड़ के घाटे में!लद्दाख में हिंसक हुआ विरोध, 4 लोगों की मौत, 30 घायल; सोनम वांगचुक ने जताया दुखZerodha Fund House का AUM 2 साल में ₹8,000 करोड़ के पार, सिर्फ डायरेक्ट प्लान से हासिल की सफलताअब कतर में भी चलेगा UPI, शुरू हुई पेमेंट सर्विस; भारतीय यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधाJioBlackRock Flexi Cap Fund: स्कीम की 6 खास बातें, निवेश से पहले जरूर जान लेंलद्दाख में हिंसक हुआ विरोध, प्रदर्शनकारियों ने लेह में बीजेपी दफ्तर में लगाई आगCabinet Decisions: चुनाव से पहले बिहार को बड़ा तोहफा, ₹6014 करोड़ के रेलवे और हाईवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीशिपबिल्डिंग और मरीन सेक्टर को तगड़ा बूस्ट, मोदी सरकार ने ₹69,725 करोड़ के पैकेज को दी मंजूरीDiwali Bonus: रेलवे कर्मचारियों को दिवाली बोनस की मंजूरी, 78 दिन के वेतन के बराबर मिलेगा पेमेंट

India-US Trade Deal: अमेरिका-भारत डील पर संशय, ट्रंप बोले- भारतीय सामानों पर 25% तक टैरिफ संभव

India-US Trade Deal: ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चले आ रहे व्यापारिक विवादों को सुलझाने की कोशिशें जारी हैं।

Last Updated- July 30, 2025 | 8:18 AM IST
US President Donald Trump on India US trade deal
US President Donald Trump

India US Trade Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) कहा कि भारत से अमेरिका को होने वाले निर्यात पर 25% तक का टैरिफ लगाया जा सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चले आ रहे व्यापारिक विवादों को सुलझाने की कोशिशें जारी हैं।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप स्कॉटलैंड की पांच दिवसीय यात्रा से लौटते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात कर रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत पर 20% से 25% तक टैरिफ लगाया जा सकता है, तो उन्होंने कहा, “हां, मुझे ऐसा लगता है। भारत मेरा अच्छा मित्र है। उन्होंने मेरे कहने पर पाकिस्तान के साथ युद्ध खत्म किया। भारत के साथ डील अभी अंतिम नहीं हुई है। भारत अच्छा दोस्त रहा है, लेकिन वह दुनिया के अन्य देशों की तुलना में अधिक टैरिफ लगाता है।”

इस दौरान ट्रंप ने मई 2025 में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने का भी दावा दोहराया। उन्होंने कहा, “उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध खत्म किया।”

यह भी पढ़ें: अमेरिका भारत पर टैरिफ हटाने का बना रहा है दबाव, 1 अगस्त से पहले व्यापार समझौते की डील पर संकट

अमेरिका ने मांगा और वक्त, भारत अगस्त में फिर करेगा बातचीत की तैयारी

भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चल रही व्यापार समझौते की बातचीत अब भी पूरी नहीं हो सकी है। 1 अगस्त तक समझौते को अंतिम रूप देने की भारत की कोशिशें तेज़ हैं, लेकिन अमेरिका का कहना है कि बातचीत के लिए और समय चाहिए।

बिना नतीजे खत्म हुआ पांचवां दौर

इस महीने जुलाई में भारत की ओर से मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम वॉशिंगटन गई थी। चार दिन चली यह बातचीत पांचवें दौर का हिस्सा थी, लेकिन इसमें कोई बड़ा ब्रेकथ्रू नहीं हो पाया। अब दोनों देशों के बीच मुख्य मुद्दों पर गतिरोध बना हुआ है।

बातचीत में सबसे ज्यादा टकराव कृषि, ऑटोमोबाइल और डिजिटल ट्रेड जैसे क्षेत्रों को लेकर है। मार्च के बाद से डिजिटल व्यापार भी नया विवाद बन गया है। इन मुद्दों पर अभी तक कोई ठोस सहमति नहीं बन पाई है।

यह भी पढ़ें: India-US Trade Deal: निर्यातकों के मार्जिन पर दबाव बढ़ने के आसार

अमेरिका को चाहिए और वक्त

अमेरिकी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जेमीसन ग्रीयर ने सीएनबीसी को बताया कि भारत की ओर से बाजार खोलने की इच्छाशक्ति तो दिखाई गई है, लेकिन यह तय करने के लिए और बातचीत की जरूरत है कि भारत वास्तव में कितना आगे बढ़ने को तैयार है।

भारत बढ़ा सकता है कुछ निर्यातों पर टैरिफ

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार के दो अधिकारियों ने बताया है कि देश कुछ खास निर्यातों पर 20-25 फीसदी तक अस्थायी टैरिफ बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, भारत किसी दबाव में रियायत देने के बजाय अमेरिका के साथ व्यापक बातचीत को फिर से शुरू करना चाहता है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका का एक प्रतिनिधिमंडल अगस्त के मध्य में भारत आने वाला है। इसी दौरान व्यापार बातचीत का अगला दौर शुरू किया जाएगा।

First Published - July 30, 2025 | 8:18 AM IST

संबंधित पोस्ट