facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

Russian Oil: भारत में रूसी तेल का दबदबा; इराक, सऊदी अरब, यूएई और अमेरिका की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट

Russian Oil: इराक की हिस्सेदारी 25% से घटकर 20% हो गई है, सऊदी अरब की 18% से 15% हो गई है, यूएई की 8% से 6% हो गई है, और अमेरिका की 4% से 3.5% हो गई है।

Last Updated- April 09, 2024 | 4:02 PM IST
Crude Oil

यूक्रेन में रूस के एक्शन, G7 देशों के प्रतिबंधों और हाल ही में अपने तेल पर छूट कम करने के बावजूद, रूस 2023-24 में भारत के तेल आयात में सबसे आगे रहा है। ऊर्जा कार्गो ट्रैकर वोर्टेक्सा के अनुसार, रूसी तेल अब भारत के कुल तेल आयात का 35% हिस्सा है, जो पिछले साल 23% से ज्यादा है। इस बीच, इराक, सऊदी अरब, यूएई और अमेरिका जैसे अन्य प्रमुख सप्लायर की बाजार हिस्सेदारी में कमी देखी गई है।

घटी इराक, UAE, सऊदी अरब और अमेरिका की हिस्सेदारी

इराक की हिस्सेदारी 25% से घटकर 20% हो गई है, सऊदी अरब की 18% से 15% हो गई है, यूएई की 8% से 6% हो गई है, और अमेरिका की 4% से 3.5% हो गई है। इसी बीच रूस ने FY24 में अपनी तेल सप्लाई 1 मिलियन बैरल प्रतिदिन से बढ़ाकर 1.57 मिलियन बैरल प्रतिदिन कर दी है।

वहीं, दूसरी तरफ इराक की सप्लाई 0.95 मिलियन बैरल प्रतिदिन से घटकर 0.89 मिलियन बैरल प्रतिदिन हो गई है, और सऊदी अरब की सप्लाई 0.78 मिलियन बैरल प्रतिदिन से घटकर 0.69 मिलियन बैरल प्रतिदिन हो गई है।

Also Read: इजराइल-हमास संघर्ष के कारण पैदा हुआ मानवीय संकट अमानवीय है: भारत

शिपिंग में चुनौतियों के बावजूद, भारतीय रिफाइनर बड़ी छूट के कारण रूसी कच्चे तेल को प्राथमिकता दे रहे हैं। तेल उद्योग के एक अधिकारी ने कहा, “जिस वजह से भारतीय बाज़ार में रूसी तेल का सिक्का चल रहा है उसकी वजह भारी छूट है। अन्यथा, भारतीय रिफाइनर रूस से क्यों खरीदेंगे? रूस से भारत तक तेल पहुंचाने में बहुत अधिक समय लगता है और लागत भी अधिक आती है।”

पहले के मुकाबले रूसी तेल पर छूट हुई कम

यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद रूसी तेल पर मिलने वाली छूट में काफी कमी आई है। पहले, रूसी क्रूड (यूराल) को अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट के मुकाबले 30 डॉलर प्रति बैरल कम कीमत पर बेचा जा रहा था। लेकिन अब यह छूट घटकर 2-3 डॉलर प्रति बैरल रह गई है।

पिछले कुछ सालों में, भारतीय रिफाइनरों ने रूसी कच्चे तेल की खरीद में बढ़ोतरी की है। शुरुआत में, शिपिंग और बीमा की जटिलताओं से बचने के लिए यह रणनीति अपनाई गई थी। इस दौरान उन्हें प्रति बैरल 12-13 डॉलर की औसत छूट का लाभ भी मिल रहा था। हालांकि, समय के साथ, छूट में गिरावट देखी गई है।

कुछ ही महीनों में यह 5-7 डॉलर प्रति बैरल तक कम हो गई, और हाल के महीनों में यह और भी घटकर 2-3 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। इसके बावजूद, भारतीय रिफाइनर रूसी तेल खरीदना जारी रखे हुए हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि यह अन्य विकल्पों की तुलना में अभी भी यह सस्ता है।

First Published - April 9, 2024 | 4:02 PM IST

संबंधित पोस्ट