facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Russia Ukrain War: खार्किव हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी चेतावनी

जेलेंस्की ने खार्किव से एक वीडियो बयान में कहा कि रूस यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर से 90 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में आक्रामक कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

Last Updated- May 26, 2024 | 7:16 PM IST
Russia Ukraine War: Death toll in Kharkiv attack rises to 14, President Zelensky warns Russia Ukrain War: खार्किव हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी चेतावनी
92वीं ब्रिगेड के Achilles की हमलावर ड्रोन बटालियन का एक यूक्रेनी सैनिक। PC- Reuters

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को चेतावनी दी कि यूक्रेन की उत्तरी सीमा पर रूस अपना आक्रमण तेज करने की तैयारी कर रहा है। वहीं खार्किव में एक बड़े निर्माण आपूर्ति स्टोर पर हवाई हमले में मृतक संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

खार्किव के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि शनिवार दोपहर को खार्किव हमले में 43 लोग घायल भी हुए और 16 लापता हैं। जेलेंस्की ने खार्किव से एक वीडियो बयान में कहा कि रूस यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर से 90 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में आक्रामक कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

उन्होंने कहा कि रूस ‘‘हमारी सीमा के पास सैनिकों का एक और समूह इकट्ठा कर रहा है।’’ उन्होंने यह नहीं बताया कि सैनिकों को कहां इकट्ठा किया जा रहा है, लेकिन यूक्रेन के अधिकारियों ने सुमी क्षेत्र के बारे में कड़ी चिंता व्यक्त की है। खार्किव शहर और लगभग 250,000 आबादी वाला सुमी, दोनों रूसी सीमा से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।

मॉस्को की सेना ने हाल के सप्ताहों में एक व्यापक अभियान के तहत खार्किव क्षेत्र के गांवों पर कब्जा कर लिया है। 10 मई को आक्रमण शुरू होने के बाद से यूक्रेनी अधिकारियों ने क्षेत्र से 11,000 से अधिक लोगों को निकाला है। यूक्रेन के जनरल स्टाफ के एक बयान के अनुसार, रूसी सेनाएं अग्रिम मोर्चे पर आक्रामक हमले कर रही हैं, जिसमें दोनेत्स्क क्षेत्र की चासिव यार दिशा में भीषण लड़ाई हो रही है।

बयान में कहा गया, “रक्षा बल शत्रु को आगे बढ़ने से रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं।’’

रूस ने रात के दौरान यूक्रेन के अधिकांश हिस्से पर व्यापक मिसाइल और ड्रोन हमले किए। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि वायु रक्षा इकाइयों ने मायकोलाइव, ओडेसा, निप्रॉपेट्रोस, पोल्टावा, जापोरिजिया, खमेलनित्सकी, किरोवोह्रद, विनित्सिया और चेर्निहाइव क्षेत्रों में रूस द्वारा दागे गए 31 ड्रोन और 12 क्रूज मिसाइलों को रोक दिया।

यूक्रेन की वायुसेना के एक बयान के अनुसार, कुल मिलाकर रूस ने 14 मिसाइल और तीन दर्जन से अधिक ड्रोन दागे। यह स्पष्ट नहीं है कि जो मिसाइल और ड्रोन मार गिराये गए, उनसे कितना नुकसान हुआ होगा।

First Published - May 26, 2024 | 7:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट