facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Recession in 2023: दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी पर मंडरा रहा है मंदी का खतरा

Last Updated- May 26, 2023 | 1:41 PM IST
germany recession

कोरोना महामारी के बाद से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों पर भी मंदी का साया मंडरा रहा है। अब यूरोप का इंजन कही जाने वाली जर्मनी में भी आर्थिक संकट का विकराल रूप दिखाई दे रहा है।

मंदी के खतरे को देखते हुए दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था जर्मनी ने अपने खर्च कम करने पर पूरा जोर देना शुरू कर दिया है। बता दें कि गुरुवार को यूरो तेजी से गिर गया। वहीं अमेरिकी डॉलर दो महीने के शिखर पर पहुंचा।

साथ ही अमेरिका के डिफॉल्‍ट होने का भी खतरा प्रबल हो गया है जिसके कारण दूसरे देश भी डरे हुए हैं।

बता दें कि जनवरी से मार्च तक यानी पहली तिमाही में जर्मनी की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। संघीय सांख्यिकी कार्यालय (federal statistics office) ने गुरुवाक को आंकड़ा जारी किया।

वहीं, साल 2022 की चौथी तिमाही में यानी अक्टूबर से दिसंबर के बीच जर्मनी की GDP 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी।

ऐसे में जर्मनी की दोनों साल की तिमाही के नतीजों में गिरावट दर्ज होने से देश में आर्थिक मंदी का खतरा बढ़ता दिख रहा है।

वहीं, रेटिंग एजेंसी फिच ने भी अमेरिका को लेकर चेतावनी दी है । फिच के मुताबिक, अगर अमेरिकी सांसद कर्ज सीमा को नहीं बढ़ाते तो उसे अमेरिका की रेटिंग घटानी होगा।

बता दें कि अमेरिका में ऋण सीमा बढ़ाने के लिए सरकार और विपक्ष में सहमत नहीं हो पा रही है।

अमेरिका के डिफॉल्‍ट होने के खतरे से अब दुनिया की दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था चीन और जापान भी काफी टेंशन में हैं।

बता दें कि चीन और जापान दोनों ही देश मिलकर अमेरिकी कर्ज का 2 ट्रिलियन डॉलर का हिस्‍सा रखते हैं।

साल 2000 में चीन ने अमेरिका के सरकारी कर्ज में इन्वेस्ट करना शुरू किया था। अमेरिका ने भी चीन के विश्‍व व्‍यापार संगठन में शामिल होने का समर्थन किया था, जिसके बाद एक्सपोर्ट में भी तेजी देखने को मिली थी। साथ ही चीन को भी बड़े पैमाने पर डॉलर मिले थे।

एक समय में तो चीन का अमेरिकी ट्रेजरी बांड में निवेश 1.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया था।

रिपोर्ट अनुसार, चीन एक दशक तक अमेरिका के लिए सबसे बड़ा विदेशी कर्जदाता देश था। हालांकि, ट्रंप शासन के दौरान दोनों देशों के बीच तनाव बड़ गया। जिसके बाद जापान ने चीन की जगह ले ली।

अब आर्थिक मंदी के संकट के बीच ये दोनों देश (चीन और जापान) अमेरिका का डिफॉल्‍ट होने के खतरे से घबराए हुए हैं।

हालांकि, इस विश्‍वभर में इस चौतरफा आर्थिक संकट के बीच भारत दुनिया के लिए उम्‍मीद की किरण बनकर उभरा है। फिलहाल, भारत में मंदी के आने का खतरा शून्‍य माना जा रहा है। वहीं, चीन के मंदी में जाने का खतरा 12.5 फीसदी तक है।

First Published - May 26, 2023 | 12:45 PM IST

संबंधित पोस्ट