PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्विपक्षीय वार्ता करने और बुधवार को दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन (World Government Summit) में भाग लेने के लिए मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और कतर (Qatar) की दो दिवसीय यात्रा शुरू की।
UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद (Mohamed bin Zayed) ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी की जहां उन्होंने एक दूसरे को गले लगाकर अभिनंदन किया। बाद में मोदी को सलामी गारद पेश किया गया।
Immensely grateful to my brother, HH @MohamedBinZayed, for taking the time to receive me at Abu Dhabi airport.
I look forward to a productive visit which will further strength the friendship between India and UAE. ?? ?? pic.twitter.com/OWQivfszI2
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2024
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अबू धाबी एयरपोर्ट पर मेरे स्वागत के लिए समय निकालने के लिए मेरे भाई मोहम्मद बिन जायद के प्रति अत्यंत आभारी हूं।’’
दो दिन के अपने UAE दौरे के आज पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर व्यापक बातचीत की।
प्रधानमंत्री ने UAE के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक में अपने उद्घाटन वक्तव्य में कहा, ‘‘मेरा और मेरे दल का भव्य स्वागत करने के लिए मैं आपका आभारी हूं। जैसा कि आपने कहा कि मैं जब भी यहां आया हूं, मैंने हमेशा महसूस किया है कि मैं अपने घर और परिवार में आया हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले सात महीने में पांच बार मिले हैं। आज भारत और UAE के बीच हर क्षेत्र में परस्पर साझेदारी है।’’
Also read: PM नरेंद्र मोदी की यूएई और कतर यात्रा: जानिए 5 बड़ी बातें!
पीएम मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) मंदिर का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘UAE में BAPS मंदिर भारत के लिए आपके स्नेह का उदाहरण है।’’ मोदी ने कहा कि अबू धाबी में BAPS मंदिर का निर्माण UAE के नेतृत्व के सहयोग के बिना संभव नहीं होता। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और UAE एक द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर भी करेंगे।
बता दें कि 2014 में पदभार संभालने के बाद से यह मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की सातवीं यात्रा है। पिछले महीने के वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में यूएई के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि थे।