facebookmetapixel
बजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?

PM मोदी, जयशंकर ने इब्राहिम रईसी के निधन पर जताया शोक; अब कौन संभालेगा ईरान के राष्ट्रपति की जिम्मेदारी

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ''ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है।'

Last Updated- May 20, 2024 | 3:06 PM IST
PM Modi, S. Jaishankar expressed grief over the demise of Ibrahim Raisi, now who will take over the responsibility of the President of Iran? PM मोदी, एस. जयशंकर ने इब्राहिम रईसी के निधन पर जताया शोक, अब कौन संभालेगा ईरान के राष्ट्रपति की जिम्मेदारी
तेहरान में एक संवाददाता सम्मेलन के समापन के बाद निकलते समय ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी सम्मान के संकेत के रूप में

Ebrahim Raisi Death: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईशी के निधन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है और कहा है कि दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों के पीछे उनका बड़ा योगदान रहा है। बता दें कि आज यानी 20 मई को ईरान के उत्तर-पश्चिम स्थित पहाड़ी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए राष्ट्रपति, विदेश मंत्री समेत 9 लोग दुर्घटनास्थल पर मृत पाए गए।

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की 63 साल की उम्र में मौत हो गई। उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है। भारत-ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।’

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी शोक व्यक्त किया

ईरान के राष्ट्रपति सहित 9 लोगों की मौत पर भारत के राष्ट्रपति एस जयशंकर ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति डॉ. इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री एच. अमीर-अब्दुल्लाहियन के निधन की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा। उनके साथ मेरी कई मुलाकातें याद आ रही हैं। आखिरी बार उनसे जनवरी 2024 में ही मिला था। उनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं। इस त्रासदी के समय हम ईरान के लोगों के साथ खड़े हैं।’

विमान दुर्घटना में 9 लोगों की मौत

ईरान के प्रेस टीवी (Press TV) ने जानकारी दी कि विमान दुर्घटना में राष्ट्रपति रईसी के साथ 9 लोग मारे गए। इनमें देश के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन (Hossein Amir-Abdollahian), पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती, पूर्वी अजरबैजान के शुक्रवार की नमाज के इमाम मोहम्मद अली आले-हाशेम (Prayer Mohammad Ali Ale-Hashem) और कई अन्य यात्रियों के साथ ईरान के उत्तरपश्चिम में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए हैं।’

इब्राहिम रईसी की मौत के बाद कौन संभालेगा ईरान के राष्ट्रपति की जिम्मेदारी

ईरान के राष्ट्रपति के निधन की खबर आने के बाद गवर्नमेंट कैबिनेट की अर्जेंट मीटिंग बुलाई गई है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान का संविधान यह कहता है कि अगर राष्ट्रपति की किसी वजह से मृत्यु हो जाती है तो देश का उपराष्ट्रपति उनका कार्यभार संभालेगा। इसके लिए सर्वोच्च नेता यानी सुप्रीम लीडर से मंजूरी मिलनी जरूरी है। उनकी मंजूरी के बाद उपराष्ट्रपति (vice president) राष्ट्रपति की जिम्मेदारी संभालेंगे।

ऐसे में अगर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) की मंजूरी मिल जाती है तो देश के उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर देजफुली (Mohammad Mokhaber) ईरान के राष्ट्रपति का कार्यभार संभालेंगे।

First Published - May 20, 2024 | 12:10 PM IST

संबंधित पोस्ट