facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

Mukesh Ambani के साथ Donald Trump की डिनर पार्टी में पहुंचीं Nita Ambani, स्टाइलिश लुक ने मचाया धमाल

Trump 2.0: यह डिनर 18 जनवरी को वॉशिंगटन डीसी में आयोजित हुआ, जहां सिर्फ 100 खास मेहमानों को आमंत्रित किया गया था।

Last Updated- January 20, 2025 | 1:37 PM IST
Nita and Mukesh Ambani
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी (फोटो- @RIL_Updates)

Trump 2.0: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) ने अमेरिका के राष्ट्रपति-चुनाव डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सम्मान में आयोजित प्री-स्वियरिंग-इन डिनर में शिरकत की। यह डिनर 18 जनवरी को वॉशिंगटन डीसी में आयोजित हुआ, जहां सिर्फ 100 खास मेहमानों को आमंत्रित किया गया था।

इस खास आयोजन को “कैंडललाइट डिनर” का नाम दिया गया था, जिसमें ट्रंप परिवार के करीबी दोस्तों और अंतरराष्ट्रीय बिजनेस लीडर्स ने हिस्सा लिया। अंबानी दंपत्ति 20 जनवरी को होने वाले ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होने वाले हैं।

कुछ इस अंदाज में पहुंचीं Nita Ambani

Nita Ambani

ट्रंप की डिनर पार्टी के लिए Nita Ambani के स्टाइलिश लुक ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने ब्लैक कांचीपुरम सिल्क साड़ी पहनी, जो ग्लैमर और एलिगेंस का परफेक्ट मिक्स थी। इस खूबसूरत साड़ी के साथ उन्होंने एक्सक्लूसिव ज्वेलरी पहनी, जिसने उनके लुक को और भी खास बना दिया।नीता अंबानी का यह लुक न सिर्फ ट्रेडिशनल था बल्कि इसमें हाई-फैशन का टच भी नजर आया। उनकी साड़ी का शिमरी टेक्सचर और ज्वेलरी का क्लासी डिजाइन, दोनों ने मिलकर इसे एक यादगार स्टाइल स्टेटमेंट बना दिया।

यह भी पढ़ें: अंबानी, मस्क, जुकरबर्ग से लेकर बेजोस तक, ट्रंप ने शपथ ग्रहण में शामिल होंगी बिजनेस और राजनीतिक जगत की ये हस्तियां

उनका यह लुक उन सभी के लिए इंस्पिरेशन है जो ट्रेडिशनल आउटफिट्स में मॉडर्न और ग्लैमरस टच चाहते हैं। नीता अंबानी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि फैशन और क्लास का सही बैलेंस कैसे किया जाता है।

इस साड़ी की खासियत यह थी कि इसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कारीगर बी. कृष्णमूर्ति द्वारा बुनी गई । इसमें कांचीपुरम के भव्य मंदिरों की आध्यात्मिक और ऐतिहासिक गाथाओं को उकेरा गया था। साड़ी में इरुथलाईपक्षी (दो सिरों वाला पक्षी, जो भगवान विष्णु का प्रतीक है), मयूर (अमरता और दिव्यता का प्रतीक), और सुरगवासल (भारत की लोककथाओं का प्रतीक) जैसे दुर्लभ और बारीक मोटिफ्स शामिल थे।

नीता अंबानी ने इस पारंपरिक साड़ी को 18वीं सदी की हेरिटेज ज्वेलरी के साथ पहना, जो उनकी उपस्थिति को और भी शाही बना रही थी। उन्होंने इसे मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किए गए वेलवेट ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जिसमें बिल्ट-अप नेकलाइन और स्लीव्स पर इंट्रिकेट बीडवर्क ने मॉडर्न और ट्रेडिशनल का अनोखा मेल दिखाया।

यह सिर्फ एक साड़ी नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और उसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन था। नीता अंबानी की यह उपस्थिति अमेरिका में भारत की विरासत को विश्व पटल पर गौरवान्वित करने का प्रतीक बनी।

यह भी पढ़ें: US: Trump के साथ TikTok ने भी की अमेरिका में वापसी, जानें क्यों लगा था बैन और कैसे हुई सर्विस बहाल

नीता अंबानी के ओवरऑल लुक की बात करें तो उनका मेकअप बेहद फ्लॉलेस था। उनका चेहरा हमेशा की तरह ग्लोइंग और ऐजलेस लग रहा था। उन्होंने स्पार्कली आईशैडो, ग्लॉसी लिप्स और ब्लश्ड चीक्स के साथ अपने लुक को फाइनल टच दिया। इसके अलावा, उन्होंने काली बिंदी और बालों को बन स्टाइल में सजाया था। उनके कानों में एमरल्ड स्टडेड इयरिंग्स ने उनके लुक को और भी खास बना दिया।

First Published - January 20, 2025 | 1:37 PM IST

संबंधित पोस्ट