अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की वीपसी के साथ ही TikTok की सर्विस एक बार फिर शुरू हो गई है। निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह सोमवार को शपथ लेने के बाद इस ऐप की एक्सेस का रिव्यू करेंगे।
शपथ ग्रहण से पहले एक रैली में ट्रंप ने कहा कि TikTok को बचाने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका चाहता है कि इस ऐप को चलाने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर बनाया जाए।
TikTok पर लंबे समय से अमेरिका में सिक्योरिटी और डेटा प्राइवेसी को लेकर सवाल उठते रहे हैं। इसे लेकर कई बार बैन का खतरा भी मंडराया। अब देखने वाली बात यह होगी कि ट्रंप के रिव्यू के बाद TikTok को लेकर क्या नया फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अंबानी, मस्क, जुकरबर्ग से लेकर बेजोस तक, ट्रंप ने शपथ ग्रहण में शामिल होंगी बिजनेस और राजनीतिक जगत की ये हस्तियां
अमेरिका में करीब 17 करोड़ लोग TikTok का इस्तेमाल करते हैं। यह ऐप चीनी कंपनी ByteDance की है। कंपनी पर आरोप था कि वह अमेरिकी यूजर्स का डेटा चीन की सरकार के साथ शेयर कर रही है, जिससे अमेरिका की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इन्हीं कारणों से TikTok पर बैन लगाया गया था। यह बैन 19 जनवरी को लागू हुआ था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद TikTok की सर्विस फिर से शुरू हो गई।
Trump के ऐलान के बाद TikTok ने बयान दिया है कि वह अपनी सर्विस को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया में है।
कंपनी ने कहा, “हम राष्ट्रपति ट्रम्प का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमारे सर्विस प्रोवाइडर्स को यह भरोसा दिया है कि TikTok को 170 मिलियन से ज्यादा अमेरिकियों तक पहुंचाने पर उन्हें कोई पेनल्टी नहीं झेलनी पड़ेगी।” TikTok ने कहा कि सर्विस जल्द ही पूरी तरह चालू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Meta-WhatsApp ने ₹213 करोड़ जुर्माने के खिलाफ NCLAT में दी चुनौती, CCI के आदेश पर 23 जनवरी को होगी सुनवाई
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump ने कहा है कि वह TikTok के बैन को फिलहाल टाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी समझौते पर पहुंचने के लिए उठाया गया है।
ट्रंप ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि TikTok के मालिकाना हक (ownership) में अमेरिका की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी (stake) हो। इसके लिए उन्होंने ज्वाइंट वेंचर (joint venture) का सुझाव दिया है।
उन्होंने उन कंपनियों को कार्रवाई से राहत देने का आश्वासन भी दिया है, जिन्होंने TikTok को बैन से बचाने के लिए प्रयास किए थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या फैसला लिया जाता है।