facebookmetapixel
पाकिस्तान से तौबा! मॉरिशस फिर से भारत से खरीदेगा हजारों टन चावलStocks to Watch today: BPCL, पतंजलि, RR Kabel और टीटागढ़ रेल समेत कई शेयर फोकस मेंStock Market Today: एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख; भारतीय बाजार में सुस्त शुरुआत की आशंका₹31,000 करोड़ की निकासी के बाद लौटे वापस – विदेशी निवेशकों ने फिर थामा भारत का दामनपूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्ति

अंबानी, मस्क, जुकरबर्ग से लेकर बेजोस तक, ट्रंप ने शपथ ग्रहण में शामिल होंगी बिजनेस और राजनीतिक जगत की ये हस्तियां

ट्रंप दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में से एक के राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार शपथ लेंगे। भारतीय समयानुसार ट्रंप का शपथग्रहण रात लगभग 10:30 में होगा।

Last Updated- January 20, 2025 | 11:38 AM IST
Donald Trump
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप | फोटो: Facebook.com/DonaldTrump

Donald Trump inauguration: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे और वह दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में से एक के राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार शपथ लेंगे। भारतीय समयानुसार ट्रंप का शपथग्रहण रात लगभग 10:30 में होगा।

डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स पद की शपथ दिलाएंगे और शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के रोटुंडा के अंदर होगा। शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप वाशिंगटन डीसी के कैपिटल वन एरिना में अपने समर्थकों के साथ एक मेगा रैली करेंगे। बता दें कि ट्रंप ने 5 नवंबर 2024 को हुए चुनाव परिणाम में जीत दर्ज की थी।

बिजनेस और टेक जगत के प्रमुख हस्तियां होंगी शामिल

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में बिजनेस और टेक जगत की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इनमें अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग, एप्पल के सीईओ टिम कुक, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और टिकटॉक के सीईओ शॉ च्यू प्रमुख हैं। भारतीय उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमेन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगी।

अमेरिका की बड़ी टेक कंपनियां, जैसे एप्पल, अमेजन, मेटा, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने ट्रंप के उद्घाटन समारोह के लिए धनराशि दान की है। उस समय में हुआ है जब इन कंपनियों और ट्रंप के बीच पहले कई सार्वजनिक विवाद भी हो चुके हैं।

समारोह में शामिल होने वाले प्रमुख अरबपति

एलन मस्क (टेस्ला): एक्स, टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का जमकर प्रचार किया था।  चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने उन्हें विवेक रामास्वामी के साथ डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का प्रमुख भी बनाया था।

मार्क जुकरबर्ग (मेटा): मेटा ने ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब अपने कई नियमों में बदलाव किए हैं। इसके अलावा मेटा ने अमेरिका में फैक्ट-चेकिंग प्रोग्राम को बंद करने की भी घोषणा की है।

जेफ बेजोस (अमेजन): बेजोस ने ट्रंप के दूसरे कार्यकाल को लेकर काफी सक्रिय दिख रहे हैं। उन्होंने ट्रंप के  उद्घाटन समारोह के लिए 1 मिलियन डॉलर का दान भी दिया है। इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो पर शपथ ग्रहण समारोह का सीधा किया जाएगा।

टिम कुक (एप्पल): चीन पर टैरिफ को लेकर ट्रंप के साथ हुए विवादों के बावजूद, कुक ने हाल ही में ट्रंप के साथ डिनर किया।

शॉ च्यू (टिकटॉक): अमेरिका में टिकटॉक को लेकर चल रही उथल-पुथल के बीच शॉ च्यू ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का ऐलान किया है। बता दें कि बीते दिनों टिकटॉक पर प्रतिबंध की खबरें आई थी, लेकिन फिर उसपर रोक लगा गया दिया गया था।

मुकेश अंबानी (रिलायंस): भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। बीती रात उन्होंने ट्रंप के साथ कैंडल लाइट डिनर में भी भाग लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप के साथ कैंडल लाइट डिनर में भाग लेने वाले वे एकमात्र भारतीय थे।

इसके अलावा, कॉइनबेस के सीईओ ब्रायन आर्मस्ट्रांग को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है, हालांकि उनके शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है।

विश्व नेताओं की उपस्थिति

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई विश्व नेता भी शामिल होंगे। चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग ट्रंप के निमंत्रण पर इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर ट्रंप के शपथ ग्रहण में भाग लेंगे। अर्जेंटीना के दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जेवियर मिलेई समारोह में शिरकत करेंगे। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेवियर बोल्सोनारो भी आना चाहते थे, लेकिन ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी।

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है। हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन को निमंत्रण मिला था, लेकिन वे शामिल नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग और जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया भी इस समारोह में हिस्सा लेंगे।

कई बड़े अमेरिकी नेता भी लेंगे भाग

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू. बुश और बिल क्लिंटन भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। हालांकि, ये नेता ट्रंप के साथ पारंपरिक लंच में हिस्सा नहीं लेंगे। पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने भी समारोह में शामिल होने की योजना बनाई है।

बराक ओबामा इस समारोह में शामिल होंगे, लेकिन उनकी पत्नी मिशेल ओबामा अनुपस्थित रहेंगी। उनके कार्यालय ने इसकी कोई वजह नहीं बताई है।

First Published - January 20, 2025 | 9:20 AM IST

संबंधित पोस्ट