टेस्ला के प्रमुख ईलॉन मस्क अगले साल भारत आएंगे और जल्द से जल्द कंपनी का स्टोर खोलने की कोशिश भी करेंगे क्योंकि स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें यहां आने का न्योता दिया है। अमेरिका की तीन दिन की यात्रा पर गए मोदी ने मस्क से मुलाकात की। इसके बाद मस्क ने कहा कि टेस्ला मोटर्स जितनी जल्दी हो सके, भारत में अपना स्टोर शुरू करेगी।
मस्क ने कहा, ‘भारत के भविष्य को लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं। भारत दुनिया के किसी भी बड़े देश से ज्यादा आकर्षक है।’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें (प्रधानमंत्री मोदी) वाकई भारत की बहुत फिक्र है और वह हमसे देश में बड़ा निवेश करने को कह रहे हैं। हमारा भी यही इरादा है। हम सही समय का इंतजार कर रहे हैं।’
मस्क ने कहा कि उनका इरादा अगले साल भारत आने का है। जब मस्क से पूछा गया कि भारत में किस क्षेत्र में निवेश का उनका इरादा है तो उन्होंने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल टिकाऊ ऊर्जा के तीनों स्तंभों में निवेश की इच्छा है। इसमें सौर से लेकर पवन ऊर्जा तक शामिल हैं।
मस्क ने कहा कि वह भारत में स्पेसएक्स की स्टारलिंक इंटरनेट सेवाएं भी ला सकते हैं। स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट प्रणाली है, जिसके पृथ्वी की निचली कक्षा में करीब 4,000 छोटे उपग्रह हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सुदूर या ग्रामीण इलाकों को इंटरनेट से जोड़ने में स्टारलिंक काफी मददगार हो सकता है।’
भारत में स्टोर शुरू करने की योजना पर मस्क की प्रतिक्रिया दिलचस्प है क्योंकि टेस्ला 2019 की शुरुआत से ही देश में आने की योजना बना रही है। भारत आने के लिए टेस्ला ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क घटाने समेत कुछ मांगें रखी हैं। देश में 40,000 डॉलर से ज्यादा कीमत वाले इलेक्ट्रिक वाहन पर 60 फीसदी आयात शुल्क लगता है। इससे टेस्ला की कारें भारत में और महंगी हो जाएंगी।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने साल की शुरुआत में कहा था कि देश में कारखाना लगाने के लिए मस्क का स्वागत है। उन्होंने कहा था कि भारत में कार विनिर्माताओं को मिलने वाली सब्सिडी और रियायत टेस्ला को भी मिलेगी मगर उसे चीन में बनी कारें नहीं लानी चाहिए।
मस्क ने कहा है कि उनकी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के पास हर देश में वहां के कानूनों का पालन करने के अलावा कोई चारा नहीं है। न्यूयॉर्क में मोदी के साथ मुलाकात के बाद दिया गया मस्क का यह बयान अहमियत रखता है क्योंकि इस समय सोशल मीडिया पर प्रकाशित सामग्री पर सरकार के बढ़ते हस्तक्षेप से विवाद बढ़ रहा है और ट्विटर को भारत में बंद करने की कथित धमकी भी मिल चुकी है।
ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के आरोप से जुड़े एक सवाल पर मस्क ने कहा, ‘ट्विटर के पास दूसरा कोई चारा नहीं है। उसे स्थानीय नियम-कायदों का पालन करना ही होगा।’