facebookmetapixel
स्मार्टफोन निर्यात सितंबर में 1.8 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर, 100 प्रतिशत की वृद्धिBata Q2 results 2025: दूसरी तिमाही में 73% घटा मुनाफा, खर्च बढ़ने और बिक्री में गिरावट से पड़ा असर20% रिटर्न दे सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन है अच्छा, BUY का मौकाराम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीद

8 भारतीयों को कतर में मृत्यु दंड सुनाने पर भारत ‘स्तब्ध’; परिवारों और कानूनी विशेषज्ञों के संपर्क में सरकार

मंत्रालय ने कहा, ‘हमें जो शुरुआती जानकारी मिली है उसके अनुसार कतर में अल-दहारा कंपनी के 8 भारतीय कर्मचारियों को मौत की सजा सुनाई गई है।

Last Updated- October 26, 2023 | 11:02 PM IST
8 Navy veterans get death in Qatar, MEA says exploring legal options
Representative Image

भारत ने कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व कर्मियों को मौत की सजा सुनाने पर निराशा जताई है। सरकार ने कहा है कि वह इस फैसले पर ‘स्तब्ध’ है। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि यह हतप्रभ करने वाला घटनाक्रम है और सरकार सभी कानूनी विकल्प तलाश रही है। कतर में एक स्थानीय न्यायालय ने इन कर्मियों को मृत्यु दंड की सजा सुनाई है।

मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘हमें जो शुरुआती जानकारी मिली है उसके अनुसार कतर में अल-दहारा कंपनी के 8 भारतीय कर्मचारियों को मौत की सजा सुनाई गई है। इस आदेश से हमें घोर निराशा हुई है। सरकार न्यायालय के विस्तृत आदेश का इंतजार कर रही है। मंत्रालय ने कहा कि सरकार इन लोगों के परिवारों और कानूनी विशेषज्ञों की टीम के साथ संपर्क में है।‘

भारतीय नौसेना में काम कर चुके ये 8 लोग दाहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीज ऐंड कंसल्टेंसी सर्विसेस के साथ काम कर रहे थे। यह कंपनी कतर की सशस्त्र सेना को प्रशिक्षण एवं अन्य संबंधित सेवाएं दे रही थीं।

इन सभी भारतीय नागरिकों को पिछले साल जासूसी के कथित मामले में हिरासत में ले लिया गया था। कतर के अधिकारियों की ओर से भारतीयों के खिलाफ लगाए गए आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहा रहा है और सभी कानूनी विकल्प तलाश रहा है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह भारतीयों को सभी राजनयिक परामर्श और कानूनी सहायता देना जारी रखेगा। मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, ‘हम इस मामले को बहुत महत्व देते हैं और इस पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हम सभी तरह की राजनयिक और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे। हम फैसले को कतर के अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे।’ बयान में कहा गया है कि इस मामले में कार्यवाही गोपनीय होने के कारण फिलहाल कोई और टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। कतर में भारत के राजदूत ने राजनयिक पहुंच मिलने के बाद 1 अक्टूबर को जेल में बंद इन भारतीयों से मुलाकात की थी।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार वह रक्षा सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करती है। कंपनी के अनुसार उसकी सेवाओं में उपकरण उपकरण एवं प्रणालियां की खरीदी एवं बिक्री शामिल है। इन आठ भारतीय नागरिकों को अगस्त 2022 में जासूसी के कथित आरोप में हिरासत में लिया गया था।

कतर के अधिकारियों ने अब तक इन लोगों के खिलाफ लगाए गए आरोपों का खुलासा नहीं किया है। खबरों के अनुसार दोहा में भारतीय दूतावास को सितंबर के मध्य में नौसेना के आठ कर्मियों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिली थी। उसके बाद भारतीय दूतावास को अक्टूबर और दिसंबर में इन लोगों से बात करने की अनुमति दी गई थी। तब से इन आठों लोगों के परिवारों को सप्ताह में एक बार उनसे मिलने या फोन पर बात करने की अनुमति दी गई है। हालांकि इन लोगों की जमानत आज का कई बार और स्वीकार हो चुकी है।

First Published - October 26, 2023 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट