facebookmetapixel
इंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानी

भारत ने ब्राजील के उद्योगों को अपनी बढ़ती सप्लाई चेन का हिस्सा बनने के लिए किया आमंत्रित

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार से संबंधित मामलों पर व्यापक चर्चा की और इसे बढ़ाने के लिए एक खाका भी तैयार किया।

Last Updated- October 05, 2023 | 1:39 PM IST
brazil flag

भारत ने ब्राजील के साथ आर्थिक संबंध मजबूत करने के लिए ब्राजील की कंपनियों को अपनी बढ़ती आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।

भारत-ब्राजील व्यापार निगरानी तंत्र (टीएमएम) की छठी बैठक के लिए ब्राजील गए वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। बर्थवाल एक से चार अक्टूबर तक ब्राजील यात्रा पर थे। उनके साथ 20 व्यापारिक नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी था।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार से संबंधित मामलों पर व्यापक चर्चा की और इसे बढ़ाने के लिए एक खाका भी तैयार किया। मंत्रालय के अनुसार, सचिव ने ‘‘ब्राजील के उद्योगों को बढ़ती आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया।’’

यह भी पढ़ें : NIIF ने शुरू किया 60 करोड़ डॉलर का भारत-जापान फंड

बयान के अनुसार, ‘‘ यह यात्रा तेजी से बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार की पृष्ठभूमि में हो रही है, जो पिछले दो वर्षों में दोगुना होकर 16 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है।’’

सचिव ने भारत में निवेश करने वाली ब्राजील की कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठके कीं। उन्होंने व्यापार और निवेश के नए अवसरों पर चर्चा की।

First Published - October 5, 2023 | 1:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट