facebookmetapixel
ग्रीन कार्ड होल्डर्स के लिए चेतावनी! लंबे समय तक विदेश में रहने पर हो सकता है प्रवेश रोकBPCL Q2 रिजल्ट की डेट तय! इस दिन हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानRussian oil: अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद रूस से भारत की तेल सप्लाई लगभग बंद होने की संभावनाSwiggy Q2 रिजल्ट की डेट हुई घोषित! जानिए कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजेASEAN Summit: पीएम मोदी नहीं जाएंगे मलेशिया, इस बार वर्चुअली ही होंगे शामिलभारत में Apple की बड़ी छलांग! 75 हजार करोड़ की कमाई, iPhone 17 बिक्री में चीन को भी पीछे छोड़ाInfosys buyback: नंदन नीलेकणी-सुधा मूर्ति ने ठुकराया इन्फोसिस का ₹18,000 करोड़ बायबैक ऑफरGold-Silver Price Today: भाई दूज पर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले जान लें आज के दामट्रंप बोले – मोदी मान गए! रूस से तेल खरीद पर लगेगा ब्रेकछोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लान

गूगल ने की कर्मचारियों की सबसे बड़ी छंटनी

Last Updated- December 05, 2022 | 7:03 PM IST

गूगल ने पिछले नौ सालों के इतिहास में अपने कर्मचारियों की सबसे बड़ी छंटनी की है।


गूगल ने ऑनलाइन विज्ञापन कंपनी डबल क्लिक इंक के 300 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। डबल क्लिक को गूगल ने पिछले ही महीने 3.24 अरब डॉलर में खरीदा था। ई-मेल के जरिए जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि डबल क्लिक के 1,200 कर्मचारियों में से 300 कर्मचारियों को निकाल बाहर किया गया है।
गूगल ने अब तक जितने भी अधिग्रहण किए हैं उनमें से डबल क्लिक का सौदा अब तक का सबसे बड़ा और महत्त्वूर्ण कहा जा सकता है।


गूगल ने इस ऑनलाइन विज्ञापन कंपनी को 11 मार्च को खरीदा था ताकि कंपनी अपने डिसप्ले विज्ञापनों को कारगर तरीके से बेच पाए। इस मसले पर बोलते हुए गूगल के प्रवक्ता ब्रैंडन मैक्कार्मिक ने कहा, ”हम पिछले दिनों डबल क्लिक के कर्मचारियों को अमेरिका की कार्यप्रणाली के हिसाब से तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि इस हिसाब से जो लोग कार्यप्रणाली के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए तैयार दिखते हैं उनके साथ काम करना हमारे लिए सहज हो जाता है।


इस कदम के तहत ही गूगल ने डबल क्लिक के ऑनलाइन कारोबार को दो भागों में बांट दिया था। एक इकाई का काम विज्ञापनों के लिए प्रश्नों का जवाब ढूंढ़ना है, वहीं दूसरी इकाई विज्ञापन दाताओं और प्रकाशकों के बीच कड़ी का काम करती है।


डबल क्लिक के इंटीग्रेशन कारोबार की देखरेख कर रहे टॉम फिलिप्स ने कहा कि गूगल की योजना सर्च डिविजन को बेचने की है। उन्होंने बताया कि जब तक कोई खरीदार नहीं मिल जाता है तब तक इस इकाई को गूगल से अलग स्वतंत्र रूप में चलाया जाएगा।

First Published - April 4, 2008 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट