facebookmetapixel
Gold Outlook 2026: ऊंची कीमतों के बावजूद सोने की चमक बरकरार, 2026 में भी तेजी का समर्थन करेंगे फंडामेंटल्सरिटायरमेंट फंड से घर का सपना: NPS निकासी में घर सबसे आगे, आवास के लिए सबसे ज्यादा आवेदन दर्जबॉन्ड की बढ़त थमी, ब्याज दरों के खेल में कंपनियों की बैंकों की ओर दमदार वापसी28 साल के हाई पर राइट्स इश्यू, सेबी के नए नियमों से फंड जुटाना हुआ आसान; QIP में तेज गिरावटसोना-चांदी में फिर तेजी: बिकवाली के बाद लौटी चमक, 1979 के बाद सबसे अच्छे वर्ष की राह पर2025 में म्युचुअल फंड्स में नए निवेशकों की रफ्तार धीमी, बाजार की अस्थिरता बनी बड़ी वजहजापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत: सरकार2025 में निवेशकों को लगे बड़े झटके, सोना चमका तो मिडकैप-स्मॉलकैप फिसले; 2026 में इससे बचना जरूरी!Year Ender 2025: SIP निवेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारMidcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?

गूगल ने की कर्मचारियों की सबसे बड़ी छंटनी

Last Updated- December 05, 2022 | 7:03 PM IST

गूगल ने पिछले नौ सालों के इतिहास में अपने कर्मचारियों की सबसे बड़ी छंटनी की है।


गूगल ने ऑनलाइन विज्ञापन कंपनी डबल क्लिक इंक के 300 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। डबल क्लिक को गूगल ने पिछले ही महीने 3.24 अरब डॉलर में खरीदा था। ई-मेल के जरिए जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि डबल क्लिक के 1,200 कर्मचारियों में से 300 कर्मचारियों को निकाल बाहर किया गया है।
गूगल ने अब तक जितने भी अधिग्रहण किए हैं उनमें से डबल क्लिक का सौदा अब तक का सबसे बड़ा और महत्त्वूर्ण कहा जा सकता है।


गूगल ने इस ऑनलाइन विज्ञापन कंपनी को 11 मार्च को खरीदा था ताकि कंपनी अपने डिसप्ले विज्ञापनों को कारगर तरीके से बेच पाए। इस मसले पर बोलते हुए गूगल के प्रवक्ता ब्रैंडन मैक्कार्मिक ने कहा, ”हम पिछले दिनों डबल क्लिक के कर्मचारियों को अमेरिका की कार्यप्रणाली के हिसाब से तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि इस हिसाब से जो लोग कार्यप्रणाली के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए तैयार दिखते हैं उनके साथ काम करना हमारे लिए सहज हो जाता है।


इस कदम के तहत ही गूगल ने डबल क्लिक के ऑनलाइन कारोबार को दो भागों में बांट दिया था। एक इकाई का काम विज्ञापनों के लिए प्रश्नों का जवाब ढूंढ़ना है, वहीं दूसरी इकाई विज्ञापन दाताओं और प्रकाशकों के बीच कड़ी का काम करती है।


डबल क्लिक के इंटीग्रेशन कारोबार की देखरेख कर रहे टॉम फिलिप्स ने कहा कि गूगल की योजना सर्च डिविजन को बेचने की है। उन्होंने बताया कि जब तक कोई खरीदार नहीं मिल जाता है तब तक इस इकाई को गूगल से अलग स्वतंत्र रूप में चलाया जाएगा।

First Published - April 4, 2008 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट