facebookmetapixel
e-bike भारत में क्यों नहीं पकड़ पा रही रफ्तार? नीति आयोग ने बताई R&D और कीमत की असली वजहYear Ender 2025: ट्रंप के जवाबी शुल्क से हिला भारत, 2026 में विविध व्यापार रणनीति पर जोर छोटे राज्य बन गए GST कलेक्शन के नायक: ओडिशा और तेलंगाना ने पारंपरिक आर्थिक केंद्रों को दी चुनौतीYear Ender 2025: इस साल बड़ी तादाद में स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा, जानें वजहेंGMP अनुपालन की चुनौती, एक चौथाई MSME दवा विनिर्माता ही मानकों पर खरा उतर पाएंगीतेजी के बाद नए साल में अमेरिका फोक्स्ड फंड्स का कम रह सकता है जलवासाल 2026 में क्या बरकरार रहेगी चांदी की चमक! एक्सपर्ट्स ने बताई आगे की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी 2025 में चमका सोना, लेकिन 2026 में निवेशक सावधान: रिटर्न के पीछे भागने से बचें और संतुलन बनाए रखेंYear Ender 2025: भयावह हादसों ने दिए गहरे जख्म, प्लेन क्रैश, आग, बाढ़ और भगदड़ ने खोली व्यवस्थाओं की कमजोरियांटाटा पावर का बड़ा लक्ष्य: 15% ऑपरेशन प्रॉफिट और मुंद्रा प्लांट जल्द फिर से शुरू होने की उम्मीद

फेडरल खरीद सकता है मॉर्गेज बांड्स

Last Updated- December 05, 2022 | 4:58 PM IST

फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती कर खूब वाह वाही लूटी है पर उसका अगला कदम क्या होगा इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।


अगर वित्तीय बाजार को संकअ से उबारना है तो यह जरूरी होगा कि फेडरल बैंकों और प्रतिभूति इकाइयों से मॉर्गेज बांड्स खरीदे। गत वर्ष सितंबर से फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में तीन फीसदी तक की कटौती कर चुका है और साथ ही डिस्काउंट रेट को भी कम किया गया है। फिर भी बाजार में अब भी वित्तीय संकट बना हुआ है। तीन महीने के ऋण के लिए सरकार और बैंक जो रकम अदा करते हैं उसके बीच का अंतर पिछले महीने दो गुना हो गया है और यह करीब 1.92 फीसदी पर बनी हुई है।


पैसिफिक इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंधक बिल ग्रोस ने बताया कि फेडरल के लिए हाउसिंग ऋण समर्थित बांड्स को खरीदना एक कारगर कदम हो सकता है। यह अलग बात है कि फेडरल अगर ऐसा कदम उठाता है तो बैंकों के बही खाते की बिगड़ी हुई शक्ल को सुधारने का मौका तो मिल जाएगा, पर इससे कर चुकाने वालों के सिर पर खतरा मंडरा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस कदम से ऋण की कमी और गहरा सकती है।


इसलिए कुछ जानकारों की राय यह भी है कि एक बार में अचानक से 60 खरब डॉलर के मॉर्गेज प्रतिभूतियों को खरीदना फायदे को सौदा नहीं होगा। लॉस एंजलिस स्थित टीसीडब्लू ग्रुप इंक में प्रबंध निदेशक बार सेगल ने कहा, ”आरटीसी की तरह का कोई ढांचा अगर तैयार किया जाए तो इससे करदाताओं को अधिक नुकसान उठाने की गुंजाइश नहीं बनती है।” उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह इन मॉर्गेज को खरीद ले और फिर वापस से उसे बाजार में जारी कर दे।


प्रिंसटन विश्वविद्यालय की प्रोफेसर एलेन ब्लाइंडर ने कहा कि यह कदम फायदेमंद तक हो सकता है पर फेडरल को करदाताओं को जोखिम में डालकर ऐसा करने सही नहीं जान पड़ता है। अभी कुछ दिनों पहले समाचारपत्रों में यह खबर भी आई थी कि फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ इंलैंड के साथ मिलकर पब्लिक फंडो के जरिए मॉर्गेज समर्थित प्रतिभूतियों की खरीदारी कर सकता है। पर बाद में दोनों ही बैंकों ने अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा था कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है।

First Published - March 24, 2008 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट