facebookmetapixel
Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुखUK Digital ID cards: क्या है ब्रिटेन की डिजिटल ID कार्ड योजना और कैसे रोकेगी अवैध प्रवास?MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटन

Elon Musk की टेस्ला लेकर आई ‘ऑप्टिमस’ रोबोट, बच्चों की देखभाल से लेकर कुत्ता घुमाने जैसे करेगा हर काम

मस्क ने कहा, "ऑप्टिमस आपके बीच चलेगा और आपको ड्रिंक सर्व करेगा।"

Last Updated- October 11, 2024 | 3:06 PM IST
Tesla’s Humanoid Robot

बीती रात हुए ‘वी, रोबोट’ इवेंट में टेस्ला ने अपने सायबरकैब और ह्यूमैनॉइड रोबोट ‘ऑप्टिमस’ को सबके सामने पेश किया। एलन मस्क ने ऑप्टिमस के बारे में दावा किया कि यह अब “कुछ भी कर सकता है।” मस्क ने कहा, “ऑप्टिमस आपके बीच चलेगा और आपको ड्रिंक सर्व करेगा।”

मस्क के अनुसार, ऑप्टिमस रोबोट की क्षमता लगभग असीमित है। उन्होंने बताया कि यह रोबोट कुत्ते को घुमाने, बच्चों की देखभाल करने, लॉन काटने और ड्रिंक सर्व करने जैसे काम कर सकता है।

मस्क ने यह भी अनुमान लगाया कि भविष्य में इस रोबोट की कीमत 20,000 से 30,000 डॉलर के बीच होगी। उन्होंने आत्मविश्वास से कहा, “मुझे विश्वास है कि यह अब तक का सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट होगा।”

एलन मस्क का दावा: “हर इंसान चाहेगा एक ऑप्टिमस बडी”

एलन मस्क ने यह भी कहा, “मुझे लगता है कि धरती पर मौजूद 8 अरब लोगों में से हर कोई एक ऑप्टिमस बडी चाहेगा।” मस्क ने X पर एक पोस्ट में कहा, “ऑप्टिमस रोबोट पहले से कहीं ज्यादा दुनिया में क्रांति लाएगा!”

ऑप्टिमस: जेन 2 में नई एडवांस तकनीक

दिसंबर 2023 में, टेस्ला ने अपने ह्यूमैनॉइड रोबोट ‘ऑप्टिमस जेन 2’ का नया वर्जन पेश किया, जो पिछले मॉडल से कई गुना बेहतर है। पहले का मॉडल सिर्फ चलने और बात करने में सक्षम था, लेकिन जेन 2 वर्जन में तेज चलने की क्षमता, एडवांस हाथ की मूवमेंट, उंगलियों पर टैक्टाइल सेंसर जैसे नये फीचर्स शामिल हैं।

इस साल की शुरुआत में, मस्क ने X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें ऑप्टिमस ने एक नई स्किल का प्रदर्शन किया— ये स्किल थी शर्ट फोल्ड करना। वीडियो में रोबोट एक टोकरी से शर्ट उठाकर उसे मेज पर करीने से फोल्ड करता हुआ नजर आया। मस्क ने पोस्ट का टाइटल दिया, “ऑप्टिमस फोल्ड्स अ शर्ट।”

एक और वीडियो में मस्क ने ऑप्टिमस को इंसानों की तरह चलते हुए दिखाया। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं, क्योंकि रोबोट के हाव-भाव बेहद इंसानी लग रहे थे।

टेस्ला के ह्यूमैनॉइड रोबोट की शुरुआत

टेस्ला ने सबसे पहले अपने ह्यूमैनॉइड रोबोट ‘ऑप्टिमस’ (जिसे टेस्ला बॉट भी कहा जाता है) का कॉन्सेप्ट 2021 के AI डे पर पेश किया था। इसका उद्देश्य एक ऐसा बहुउद्देश्यीय मशीन बनाना था, जो इंसानों के लिए खतरनाक, दोहराव वाले, या उबाऊ कामों को संभाल सके। हालांकि अभी इसका डेवलपमेंट जारी है, लेकिन टेस्ला लगातार ऑप्टिमस में सुधार कर रहा है। हाल ही के इवेंट में जेन 2 मॉडल में एडवांस तकनीकों को पेश किया गया, जो इसके डेवलपमेंट में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

2022 में, टेस्ला ने एक प्रोटोटाइप दिखाया जो चल सकता था और साधारण कार्य कर सकता था, जैसे सामान उठाना और पौधों में पानी डालना। लाइव डेमो के दौरान, मस्क ने इस बात पर जोर दिया कि यह पहली बार था जब रोबोट बिना किसी बाहरी सहायता के काम कर रहा था। मजाकिया अंदाज में मस्क ने सुरक्षा उपायों का जिक्र करते हुए कहा, “हम नहीं चाहते थे कि यह मुंह के बल गिर जाए,”

इसी इवेंट में, मस्क ने सायबरकैब का अपना विजन भी शेयर किया, जो एक पूरी तरह ऑटोनोमस वाहन है। इस वाहन में स्टीयरिंग व्हील या पैडल नहीं होंगे। मस्क ने दावा किया कि यह पब्लिक ट्रांसपोर्ट से भी सस्ता होगा। उन्होंने घोषणा की कि बिना किसी निगरानी के पूरी तरह से सेल्फ-ड्राइविंग कारें अगले साल तक टेक्सास और कैलिफोर्निया में उपलब्ध होंगी, शुरुआत टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल Y से होगी, इसके बाद मॉडल S और सायबरट्रक भी शामिल होंगे। सायबरकैब का उत्पादन 2026 में शुरू होने की योजना है।

First Published - October 11, 2024 | 3:06 PM IST

संबंधित पोस्ट