facebookmetapixel
150 नई स्कीमें! आखिर क्यों पैसिव फंड्स पर इतने आक्रामक हो गए म्युचुअल फंड हाउस?Tata Stock समेत इन दो शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹8,200 तक के दिए टारगेट्सउत्तराखंड सरकार को तीन महीने में कॉर्बेट रिजर्व सुधारने का SC का आदेशDelhi AQI: वायु गुणवत्ता पर SC की सख्त नजर, दिल्ली सरकार से दो दिन में जवाब तलबStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक टूटा; निफ्टी 26 हजार के नीचेप्रवर्तकों की हिस्सेदारी में बड़ा कटौती का अलर्ट! क्या शेयर बाजार में आने वाला है नया तूफान?ECMS के तहत 17 नए इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी, देश बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब!₹90,000 करोड़ के समूह की ग्रीन एनर्जी सेक्टर में एंट्री, आंध्र प्रदेश में लगाएगा प्लांटMcLeod Russel का ऋण समाधान तेज, NARCL से बातचीत जारीStocks To Watch Today: Infosys, Tata Power, JSW Infra समेत आज ये स्टॉक्स रहेंगे सेंटर ऑफ अट्रैक्शन; चेक करें लिस्ट

China pharma export: 2022-23 में चीन से थोक दवा आयात बढ़कर 75% पर, PLI बेअसर

China से थोक दवा का आयात, मूल्य और मात्रा दोनों लिहाज से वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर क्रमश: 71 और 75 प्रतिशत हो गया।

Last Updated- August 06, 2023 | 8:06 PM IST
The India Story: The journey of becoming ‘the pharmacy of the world’ ‘दुनिया का दवाखाना’ बनने का सफर

चीन से थोक दवा आयात पिछले नौ वर्षों में 62 प्रतिशत से बढ़कर 75 प्रतिशत हो गया है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार की उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत विभिन्न घरेलू विनिर्माण परियोजनाओं के चालू होने के बावजूद भारत चीन पर काफी हद तक निर्भर है।

भारत अब भी चीन पर काफी हद तक निर्भर

केयर रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन से थोक दवा का आयात, मूल्य और मात्रा दोनों लिहाज से वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर क्रमश: 71 और 75 प्रतिशत हो गया। वित्त वर्ष 2013-14 में यह आंकड़ा 64 प्रतिशत और 62 प्रतिशत था। केयर रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक रंजन शर्मा ने कहा कि मूल्य के संदर्भ में वित्त वर्ष 2013-14 से वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान चीन से कुल थोक दवा आयात करीब सात प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ा। यह दर्शाता है कि देश कुछ महत्वपूर्ण सामग्रियों के लिए अब भी अपने पड़ोसी देश पर काफी हद तक निर्भर है।

Also read: Russia ने यूक्रेन के ड्रोन हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी

भारत के थोक दवा आयात में चीन की बड़ी हिस्सेदारी

रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2013-14 में देश ने दवा का कुल 5.2 अरब डॉलर का आयात किया जिसमें से 2.1 अरब डॉलर का आयात चीन से किया गया। वित्त वर्ष 2018-19 में देश ने दवा का कुल 6.4 अरब डॉलर का आयात किया, जिसमें से चीन से 2.6 अरब डॉलर का आयात किया गया। इसके बाद 2020-21 में सात अरब डॉलर का आयात किया गया, जिसमें से चीन से 2.9 अरब डॉलर का आयात किया गया।

एजेंसी के एक अन्य निदेशक पुलकित अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 में कुल 8.5 अरब डॉलर का आयात किया गया जिसमें से 3.2 अरब डॉलर का आयात चीन से किया गया। वहीं वित्त वर्ष 2023 में आयात मामूली रूप से कम होकर 7.9 अरब डॉलर का रहा। हालांकि चीन की हिस्सेदारी बढ़कर 3.4 अरब डॉलर हो गई।

Also read: India-EU FTA: एफटीए वार्ता को गति देने के लिए इस महीने होगी हाई लेवल की बैठक

PLI योजना का नहीं दिख रहा कोई खास असर

एजेंसी के एक सहयोगी निदेशक वी नवीन कुमार ने कहा कि उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (PLI) योजना के साथ-साथ विभिन्न घरेलू विनिर्माण कंपनियों के कई परियोजनाओं को चालू करने के बावजूद चीन पर काफी हद तक निर्भरता अब भी जारी है। वित्त वर्ष 2023-24 में PLI योजना के तहत 51.6 करोड़ डॉलर की परियोजनाएं शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, एजेंसी का मानना है कि इसके बावजूद चीन से थोक दवा आयात पर निर्भरता लंबे समय तक करीब 65 प्रतिशत के उच्च स्तर पर बनी रहेगी।

First Published - August 6, 2023 | 8:06 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट