facebookmetapixel
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ाया

India-EU FTA: एफटीए वार्ता को गति देने के लिए इस महीने होगी हाई लेवल की बैठक

राष्ट्रीय राजधानी में भारत और ईयू के बीच 26 अगस्त को मंत्री स्तर पर उच्चस्तरीय बैठक होगी।

Last Updated- August 06, 2023 | 5:24 PM IST
Sembcorp Industries को 450 मेगावाट की विंड सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिला

भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की प्रगति की समीक्षा करने के लिए इसी महीने एक उच्च स्तरीय बैठक होगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा, “ईयू के अधिकारी इस महीने जयपुर में जी-20 व्यापार मंत्रियों की बैठक के लिए आ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में भारत और ईयू के बीच 26 अगस्त को मंत्री स्तर पर उच्चस्तरीय बैठक होगी।”

उन्होंने कहा, “वाणिज्य सचिव सुनील बरथवाल के भी जयपुर में व्यापार के लिए ईयू की महानिदेशक सैबीन वेयांड से मुलाकात करने की संभावना है।” इन बैठकों से एफटीए पर दोनों पक्षों के बीच चल रही बातचीत को गति मिलेगी।

अब तक पांच चरणों की वार्ता पूरी 

भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत जी-20 व्यापार और निवेश मंत्रिस्तरीय बैठक 24-25 अगस्त को जयपुर में होने वाली है। समझौते पर अब तक पांच चरणों की वार्ता हो चुकी है। भारत और 27 देशों के समूह ने व्यापार, निवेश और भौगोलिक संकेत (जीआई) पर प्रस्तावित समझौतों पर आठ साल से अधिक के अंतराल के बाद पिछले साल 17 जून को बातचीत बहाल की थी।

भारत ने 2007 में यूरोपीय संघ के साथ एक व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू की थी, लेकिन 2013 में वार्ता रुक गई, क्योंकि दोनों पक्ष ऑटोमोबाइल और स्पिरिट पर सीमा शुल्क और पेशेवरों की आवाजाही सहित प्रमुख मुद्दों पर एक समझौते तक पहुंचने में विफल रहे थे।

First Published - August 6, 2023 | 5:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट