facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंड

India-EU FTA: एफटीए वार्ता को गति देने के लिए इस महीने होगी हाई लेवल की बैठक

राष्ट्रीय राजधानी में भारत और ईयू के बीच 26 अगस्त को मंत्री स्तर पर उच्चस्तरीय बैठक होगी।

Last Updated- August 06, 2023 | 5:24 PM IST
Sembcorp Industries को 450 मेगावाट की विंड सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिला

भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की प्रगति की समीक्षा करने के लिए इसी महीने एक उच्च स्तरीय बैठक होगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा, “ईयू के अधिकारी इस महीने जयपुर में जी-20 व्यापार मंत्रियों की बैठक के लिए आ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में भारत और ईयू के बीच 26 अगस्त को मंत्री स्तर पर उच्चस्तरीय बैठक होगी।”

उन्होंने कहा, “वाणिज्य सचिव सुनील बरथवाल के भी जयपुर में व्यापार के लिए ईयू की महानिदेशक सैबीन वेयांड से मुलाकात करने की संभावना है।” इन बैठकों से एफटीए पर दोनों पक्षों के बीच चल रही बातचीत को गति मिलेगी।

अब तक पांच चरणों की वार्ता पूरी 

भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत जी-20 व्यापार और निवेश मंत्रिस्तरीय बैठक 24-25 अगस्त को जयपुर में होने वाली है। समझौते पर अब तक पांच चरणों की वार्ता हो चुकी है। भारत और 27 देशों के समूह ने व्यापार, निवेश और भौगोलिक संकेत (जीआई) पर प्रस्तावित समझौतों पर आठ साल से अधिक के अंतराल के बाद पिछले साल 17 जून को बातचीत बहाल की थी।

भारत ने 2007 में यूरोपीय संघ के साथ एक व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू की थी, लेकिन 2013 में वार्ता रुक गई, क्योंकि दोनों पक्ष ऑटोमोबाइल और स्पिरिट पर सीमा शुल्क और पेशेवरों की आवाजाही सहित प्रमुख मुद्दों पर एक समझौते तक पहुंचने में विफल रहे थे।

First Published - August 6, 2023 | 5:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट