facebookmetapixel
Midwest IPO GMP: ग्रे मार्केट में धुआं उड़ा रहा आईपीओ, डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाईAxis Bank Share: Q2 नतीजों के बाद 4% चढ़ा शेयर, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- ₹1430 तक जाएगा भावसोने में पैसा लगाने वालों का लगातार बढ़ रहा मुनाफा! WGC ने कहा – अब भी बाकी है बढ़तIPO Listing: रूबिकॉन रिसर्च ने निवेशकों की कराई चांदी, 28% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट; कैनरा रोबेको ने दिया 5% लिस्टिंग गेनट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; सरकार ने कहा- भारतीय कंज्यूमर के हित सर्वोपरिGold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्डHDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाशL&T, Tata Power समेत इन 3 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉस

अमेरिका ने भारत के साथ ऊर्जा साझेदारी मजबूत की

अमेरिकी दूतावास की प्रमुख वाणिज्यिक अधिकारी जियाबिंग फेंग ने नई दिल्ली में इंडो-अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स में महत्त्वपूर्ण खनिजों की बढ़ती वैश्विक मांग को उजागर किया।

Last Updated- August 26, 2025 | 10:19 PM IST
Picking on India: How US tariff move targets Russian oil-linked exports

अमेरिका ने भारत के साथ ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक वृद्धि में सहयोग करने की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की है। अमेरिकी दूतावास के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अमेरिका तेल, गैस, परमाणु ऊर्जा, ऊर्जा की उभरती तकनीकों और महत्त्वपूर्ण खनिजों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

अमेरिकी दूतावास की प्रमुख वाणिज्यिक अधिकारी जियाबिंग फेंग ने नई दिल्ली में इंडो-अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स में महत्त्वपूर्ण खनिजों की बढ़ती वैश्विक मांग को उजागर किया। उन्होंने कहा, ‘महत्त्वपूर्ण खनिजों की बढ़ती वैश्विक मांग के दौर में अमेरिका और भारत के पास विश्वसनीय और टिकाऊ आपूर्ति श्रृंखलाएं तय करने में अग्रणी भूमिका निभाने का अवसर है।’

उन्होंने कहा, ‘दोनों देशों की रुचि समुद्र की तलहटी में खनिज अन्वेषण से लेकर उन्नत प्रसंस्कृत तकनीकों में है। इससे दोनों देश ऊर्जा की कमी, उभरती तकनीकों, रक्षा और विनिर्माण की जरूरतों के लिए खनिजों की पहुंच सुनिश्चित कर सकेंगे।

फेंग ने भारत-अमेरिका सहयोग के लिए तीन क्षेत्रों की उजागर किया और यह बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत और अमेरिका ऊर्जा संसाधनों और आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने की खातिर विविधीकृत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत प्राकृतिक गैस, परमाणु ऊर्जा और उभरती परमाणु ऊर्जा की तकनीकों में अमेरिका की दक्षता का फायदा उठा सकता है। अमेरिका भारत के ऊर्जा सुरक्षा और ग्रिड आधुनिकीकरण के महत्त्वाकांक्षी लक्ष्यों का समर्थन कर सकता है।’

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी कंपनियां स्मार्ट ऊर्जा समाधान विकसित करने के लिए भारतीय समकक्षों के साथ साझेदारी करने और उन्हें बेचने के लिए उत्सुक हैं। फेंग ने बताया कि अमेरिका और भारत ने अमेरिका-भारत 123 असैन्य परमाणु समझौते को पूर्ण रूप से क्रियान्वित करने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया है। इसके तहत बड़े पैमाने पर स्थानीयकरण और संभावित प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के माध्यम से भारत में अमेरिकी डिजाइन वाले परमाणु रिएक्टरों का निर्माण करने की योजना है।

First Published - August 26, 2025 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट