facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरत

Singapore Airlines की फ्लाइट में भारी टर्बुलेन्स से 1 की मौत और कई घायल, 200 से ज्यादा यात्री थे सवार

सिंगापुर एयरलाइंस ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि Boeing 777-300ER विमान कुल 211 यात्री और 18 क्रू मेंबर्स के साथ दोपहर 3:45 बजे बैंकॉक में उतरा।

Last Updated- May 22, 2024 | 8:41 AM IST
Singapore Airlines

सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट हिंद महासागर के ऊपर से गुजर रही थी, तभी अचानक बहुत तेज हवा का तूफान आया। इस वजह से विमान को तीन मिनट में 1800 मीटर नीचे उतरना पड़ा। हवा के तूफान की वजह से जोर से हिलने के कारण एक 73 साल के ब्रिटिश व्यक्ति की मौत हो गई, ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा होगा।

बोइंग 777 विमान लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से सिंगापुर के लिए जा रहा था। विमान में 211 यात्री और 18 चालक दल के सदस्य सवार थे। एयरलाइंस ने बताया कि विमान में तीन भारतीय यात्री भी सवार थे लेकिन उनकी हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। तूफान और खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को बैंकॉक की तरफ मोड़ दिया गया और वहीं लैंडिंग कराई गई। अधिकारियों ने बताया कि कई यात्री घायल हुए हैं, कुछ की हालत गंभीर है।

सबसे ज्यादा यात्री ऑस्ट्रेलिया के सवार थे विमान में

विमान कंपनी ने बताया है कि विमान में कुल 211 यात्री सवार थे। इन यात्रियों में से 56 ऑस्ट्रेलिया, 2 कनाडा, 1 जर्मनी, 3 भारत, 2 इंडोनेशिया, 1 आइसलैंड, 4 आयरलैंड, 1 इजरायल, 16 मलेशिया, 2 म्यांमार, 23 न्यूजीलैंड, 5 फिलीपींस, 41 सिंगापुर, 1 दक्षिण कोरिया, 2 स्पेन, 47 यूनाइटेड किंगडम और 4 संयुक्त राज्य अमेरिका के रहने वाले थे।

बैंकॉक के सुवर्णभूमि हवाई अड्डे से लगभग 20 किमी दूर समितिवेज श्रीनाकारिन अस्पताल के आपातकालीन दल घायल यात्रियों के इलाज के लिए मौके पर मौजूद थे।

एयरलाइन ने कहा, “सिंगापुर एयरलाइंस मृतक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है। हम आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए थाईलैंड में स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं और आवश्यक अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के लिए बैंकॉक में एक टीम भेज रहे हैं।”

FlightRadar24 द्वारा कैप्चर और एसोसिएटेड प्रेस के ट्रैकिंग डेटा विश्लेषण के अनुसार, सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट 37,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रही थी और ठीक बाद 08:00 बजे (GMT अनुसार) के बोइंग 777 अचानक और तेजी से लगभग तीन मिनट के अंतराल में 31,000 फीट तक नीचे गिर गया।

First Published - May 21, 2024 | 4:48 PM IST

संबंधित पोस्ट