facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

World Happiness Report: खुशहाली रिपोर्ट में पाकिस्तान से पीछे भारत, बच्चों को लेकर सामने आई चौंकाने वाली बात

World Happiness Report 2024: पिछले वर्ष की तरह ही नॉर्डिक देश इस साल भी खुशहाली सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। इनमें स्वीडन, नॉर्वे, फिनलैंड, डेनमार्क और आइसलैंड आदि शामिल हैं

Last Updated- March 20, 2024 | 10:02 PM IST
World Happiness Report: India lags behind Pakistan in happiness report, shocking thing about children revealed World Happiness Report: खुशहाली रिपोर्ट में पाकिस्तान से पीछे भारत, बच्चों को लेकर सामने आई चौंकाने वाली बात

वर्ष 2024 की विश्व खुशहाली रिपोर्ट आ गई है। इसमें फिनलैंड लगातार सातवें वर्ष फिर सबसे खुशहाल देश बना है। दूसरी ओर, भारत को इस सूची में शामिल किए गए 143 देशों में 126वां स्थान मिला है। वार्षिक विश्व खुशहाली रिपोर्ट में सामाजिक सहयोग, आय, स्वास्थ्य, स्वतंत्रता, उदारता और भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण जैसे कारकों के आधार पर विश्व भर के 140 से अधिक दशों का आकलन कर रैंकिंग तैयार की जाती है। इसके लिए गैलप वर्ल्ड पोल समेत कई जगहों से आंकड़े एकत्रित किए जाते हैं।

प्रति वर्ष 20 मार्च को मनाए जाने वाले अंतराष्ट्रीय खुशहाली दिवस के मौके पर इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया जाता है। इस रिपोर्ट को तैयार करने में यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क, गैलप और ऑक्सफर्ड वेलबीइंग रिसर्च सेंटर का सहयोग लिया जाता है।

नॉर्डिक देश सबसे ज्यादा खुशहाल

पिछले वर्ष की तरह ही नॉर्डिक देश इस साल भी खुशहाली सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। नॉर्डिक देशों में स्वीडन, नॉर्वे, फिनलैंड, डेनमार्क और आइसलैंड आदि शामिल हैं। डेनमार्क और आइसलैंड ने पिछले साल की तरह ही सूची में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। स्वीडन चौथे नंबर पर है। खास बात यह कि कोस्टा रिका और लिथुआनिया पहली बार शीर्ष 20 देशों में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। खुशहाली में कोस्टा रिका 12वें और लिथुआनिया 19वें स्थान पर है। विशेष बात यह कि भीषण युद्ध में घिरा इजरायल इस सूची में 5वें नंबर पर है।

अफगानिस्तान फिर सबसे नीचे

खुशहाली रैंकिंग में अफगानिस्तान इस साल भी सूची में सबसे निचले स्थान पर है। इसका मतलब यह कि यह देश पूरी दुनिया में सबसे कम खुशहाल है। इससे ऊपर लेबनान, लेसोथो, सियेरा लियोन और कोंगो जैसे देशों का नंबर हैं, जो बहुत कम खुशहाल हैं।

भारत की स्थिति

पिछले साल की तरह ही भारत इस वर्ष भी खुशहाली रैंकिंग में 126वें नंबर पर है। खास बात यह कि लगभग पड़ोसी देशों में चीन जहां इस सूची में 60वें नंबर पर है, वहीं नेपाल 93वें स्थान पर है। पाकिस्तान का नंबर 108वां है तो म्यांमार का 118वां। पड़ोसियों में श्रीलंका 128 और बांग्लादेश 129 रैंकिंग के साथ ही भारत से पिछड़े हैं।

आयु वर्ग में खुशहाली स्तर

इस रिपोर्ट में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के बीच खुशहाली ट्रेंड को भी दर्शाया गया है। लिथुआनिया जहां 30 से कम आयु वर्ग में सबसे खुशहाल देश बन कर उभरा है वहीं डेनमार्क 60 साल से अधिक उम्र के वर्ग में शीर्ष पर है। रोचक बात यह कि खुशहाली की स्थिति में उम्र के हिसाब से बड़ा बदलाव देखने को मिला है। नार्वे, स्वीडन, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और स्पेन जैसे देशों में अधिक आयु के लोग अधिक खुशहाल और प्रसन्न हैं, इसके बरक्स पुर्तगाल और यूनान में इस आयु वर्ग के लोग अधिक खुशहाल नहीं हैं।

बच्चे कम प्रसन्न

इस सूची से चौंकाने वाली बात यह सामने आती है कि खासकर उत्तरी अमेरिका और पश्चिमी यूरोप में बच्चों में खुशहाली का स्तर कम हो रहा है। ऑक्सफर्ड वेलबीइंग रिसर्च सेंटर के प्रो. जैन इमैनुअल डि नेव जोर देकर कहते हैं कि बच्चों में घटते खुशहाली स्तर से निपटने के लिए नीतियां बनाने की सख्त जरूरत है।

First Published - March 20, 2024 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट