facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

क्या मुंबई की ऐतिहासिक बस सेवा के दिन संवरेंगे? आर्थिक तंगी में फंसी BEST को BMC बजट में मिले इतने करोड़

मुंबई और उससे सटे इलाकों में हर दिन करीब 35 लाख लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने वाली बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की बस देश की सबसे पुरानी बस सेवा है।

Last Updated- February 04, 2025 | 7:41 PM IST
Best
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: X

देश के सबसे अमीर नगर निकाय बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। आर्थिक तंगी में फंसी नागरिक बस सेवा बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) को बीएमसी ने अपने बजट में एक हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इस बजटीय अनुदान के अलावा बेस्ट को बस खरीदने के लिए 992 करोड़ और मिलेगे जो पहले ही मंजूर किये जा चुके हैं।

मुंबई और उससे सटे इलाकों में हर दिन करीब 35 लाख लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने वाली बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की बस देश की सबसे पुरानी बस सेवा है। जिस पर इस समय करीब 6 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज़ है । बेस्ट उपक्रम, उपनगरीय ट्रेनों के बाद महानगर में दूसरी सबसे बड़ी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली है, जो करीब 3,000 बसों का बेड़ा संचालित करती है। बेस्ट बीएमसी के अधीन आता है।

बीएमसी ने मंगलवार को प्रस्तुत बजट दस्तावेज में कहा, अपनी वित्तीय प्रतिबद्धताओं के बावजूद उसने बेस्ट की वित्तीय चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए यह प्रावधान किया है। बीएमसी के लिए राज्य द्वारा नियुक्त प्रशासक एवं बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा कि  2012-13 से जनवरी 2025 तक बीएमसी ने बेस्ट को 11,304.59 करोड़ की मदद दी है। हालांकि बीएमसी को अपनी मौजूदा परियोजनाओं और अन्य महत्वपूर्ण उद्देश्यों के लिए धन की काफी आवश्यकता है, लेकिन बेस्ट उपक्रम की वित्तीय स्थिति को देखते हुए उसे अनुदान के रूप में 2025-26 में कुल 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

गगरानी ने बताया कि 15वें वित्त आयोग ने इस उद्देश्य के लिए 992 करोड़ रुपये आवंटित किए, जिसमें से 493.38 करोड़ रुपये पहले ही बेस्ट को वितरित किए जा चुके हैं और 498.62 करोड़ रुपये अभी भी बाकी हैं। शेष 498.62 करोड़ रुपये भी मिलते ही वितरित किए जाएंगे। जिससे बेस्ट 1,300 नई इलेक्ट्रिक खरीद सकेगा । बता दे, बीएमसी ने आज वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 74427.41 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। प्रस्तावित बजट 2024-25 के बजट अनुमान 65180.79 करोड़ रुपये से 14.19 प्रतिशत अधिक है।

First Published - February 4, 2025 | 7:41 PM IST

संबंधित पोस्ट