भारत ने बुधवार की सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर (PoJK) में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इस सैन्य कार्रवाई के बारे में जानकारी एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान साझा की गई, जिसे विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संबोधित किया। इस प्रेस ब्रीफिंग में दो महिला अधिकारी भी शामिल थीं – कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह।
Colonel Sofia Qureshi भारतीय सेना के सिग्नल कोर की एक सम्मानित अधिकारी हैं। वह भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना का नेतृत्व किया। 2016 में, कर्नल सोफिया कुरैशी ने ‘एक्सरसाइज फोर्स 18’ का नेतृत्व किया, जो भारत में हुआ सबसे बड़ा विदेशी सैन्य अभ्यास था। इसमें 18 देशों के सेना दस्तों ने हिस्सा लिया था, और कर्नल कुरैशी एकमात्र महिला कमांडर थीं। कर्नल सोफिया कुरैशी गुजरात से हैं और उन्होंने बायोकैमिस्ट्री में पोस्टग्रेजुएशन किया है। उनका परिवार सेना से जुड़ा हुआ है। उनके दादा भारतीय सेना में थे और उनके पति भी भारतीय सेना के मेकेनाइज्ड इन्फेंट्री के अधिकारी हैं।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में छह साल तक काम किया और 2006 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र मिशन का हिस्सा रहीं। उन्होंने अपने अनुभव को इस तरह बताया कि शांति सेना ने संघर्ष क्षेत्र में मदद की और युद्धविराम की निगरानी की। कर्नल कुरैशी ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात थी और मैं सभी महिलाओं से कहती हूं कि वे सेना में काम करके देश की सेवा करें।”
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: जानें कैसे Scalp मिसाइल और Hammer बम ने भारत के हमले को बनाया अजेय
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर (PoJK) में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए। यह सैन्य कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने राजनयिक संबंधों को घटा दिया और कई दंडात्मक कदम उठाए, जिनमें सिंधु जल समझौते का निलंबन और SAARC वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तान के सभी नागरिकों के वीजा रद्द करना शामिल है।