facebookmetapixel
Credit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में पैसा गंवा दिया? जानें कहां करें शिकायत और कैसे मिलेगा रिफंडटाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियत

ऑपरेशन सिंदूर पर ब्रीफिंग देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी कौन हैं?

कर्नल सोफिया कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में छह साल तक काम किया और 2006 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र मिशन का हिस्सा रहीं।

Last Updated- May 07, 2025 | 3:25 PM IST
colonel Sophia Qureshi

भारत ने बुधवार की सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर (PoJK) में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इस सैन्य कार्रवाई के बारे में जानकारी एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान साझा की गई, जिसे विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संबोधित किया। इस प्रेस ब्रीफिंग में दो महिला अधिकारी भी शामिल थीं – कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह।

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तान को करारा जवाब, सरकार ने कहा- भारत ने आतंकी ढांचे को तबाह करने के अपने अधिकार का किया इस्तेमाल

कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?

Colonel Sofia Qureshi भारतीय सेना के सिग्नल कोर की एक सम्मानित अधिकारी हैं। वह भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना का नेतृत्व किया। 2016 में, कर्नल सोफिया कुरैशी ने ‘एक्सरसाइज फोर्स 18’ का नेतृत्व किया, जो भारत में हुआ सबसे बड़ा विदेशी सैन्य अभ्यास था। इसमें 18 देशों के सेना दस्तों ने हिस्सा लिया था, और कर्नल कुरैशी एकमात्र महिला कमांडर थीं। कर्नल सोफिया कुरैशी गुजरात से हैं और उन्होंने बायोकैमिस्ट्री में पोस्टग्रेजुएशन किया है। उनका परिवार सेना से जुड़ा हुआ है। उनके दादा भारतीय सेना में थे और उनके पति भी भारतीय सेना के मेकेनाइज्ड इन्फेंट्री के अधिकारी हैं।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में छह साल तक काम किया और 2006 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र मिशन का हिस्सा रहीं। उन्होंने अपने अनुभव को इस तरह बताया कि शांति सेना ने संघर्ष क्षेत्र में मदद की और युद्धविराम की निगरानी की। कर्नल कुरैशी ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात थी और मैं सभी महिलाओं से कहती हूं कि वे सेना में काम करके देश की सेवा करें।”

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: जानें कैसे Scalp मिसाइल और Hammer बम ने भारत के हमले को बनाया अजेय

ऑपरेशन सिंदूर

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर (PoJK) में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए। यह सैन्य कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने राजनयिक संबंधों को घटा दिया और कई दंडात्मक कदम उठाए, जिनमें सिंधु जल समझौते का निलंबन और SAARC वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तान के सभी नागरिकों के वीजा रद्द करना शामिल है।

First Published - May 7, 2025 | 1:56 PM IST

संबंधित पोस्ट