facebookmetapixel
दिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडाजन स्मॉल फाइनैंस बैंक को झटका, आरबीआई ने यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस का आवेदन ठुकरायाग्रीन एनर्जी मिशन को गति, बंदरगाह बनेंगे स्वच्छ ईंधन के निर्यात केंद्र

Swiggy पर हर ऑर्डर के लिए 3 रुपये ज्यादा लेने का आरोप, यूजर ने पकड़ा तो कंपनी ने बताया ‘टेक बग’

स्विगी ने कैपिटलमाइंड के सीईओ दीपक शेनॉय (CapitalMind CEO) और अन्य यूजर्स के बिलिंग प्रोसेस में गड़बड़ को लेकर उठी चिंताओं के बाद एक स्पष्टीकरण जारी किया है।

Last Updated- September 22, 2023 | 4:56 PM IST
Swiggy

ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विग्गी (Swiggy) पर कई यूजर्स ने अपने हर ऑर्डर पर राउंड ऑफ करने के लिए 3 रुपये एक्स्ट्रा लेने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर कई ने कंपनी पर गलत तरीके से पैसे लेने की शिकायत की है। कई यूजर्स ने तो इसे नए जमाने का फ्रॉड भी करार दिया है।

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ‘kingslyj’ नाम से एक यूजर ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि स्विग्गी ने राउंड ऑफ वेल्यू बनाने के लिए 9 पैसे जोड़ने के बजाय उससे 3.09 रुपये ज्यादा वसूले है।

 

यूजर ने लिखा कि हाल ही में मैंने पाया स्विगी के सभी लेनदेन राउंड ऑफ राशि में थे, जबकि कार्ड लेनदेन में अभी भी अंत में पैसे के साथ राशि दर्शा रहा था। उसने कहा कि यह धोखाधड़ी है।

यूजर ने अपने पिछले आर्डर का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया और लिखा कि यह मेरा पिछले ऑर्डर है और इसकी कुल वेल्यू 255.60 रुपये जबकि स्विग्गी ने मुझसे 259 रुपये वसूले है। यह कोई नार्मल एरर नहीं हो सकता हैं। ऐसा लगता है कि जानबूझकर 3 रुपये ज्यादा जोड़े गए हैं।

कंपनी ने क्या दी सफाई ?

स्विगी ने कैपिटलमाइंड के सीईओ दीपक शेनॉय (CapitalMind CEO) और अन्य यूजर्स के बिलिंग प्रोसेस में गड़बड़ को लेकर उठी चिंताओं के बाद एक स्पष्टीकरण जारी किया है।

स्विगी ने सोशल मीडिया पर उठ रहे सवालों के बीच अपनी सफाई देते हुए कहा है कि किसी भी यूजर्स से आर्डर वैल्यू से ज्यादा पैसे नहीं वसूले गए हैं। कंपनी ने कहा कि यह सिर्फ एक ‘टेकनिकल बग’ है।

कंपनी के अनुसार, आर्डर के चेकआउट के दौरान सभी ग्राहकों ने उतने ही पैसे चुकाए हैं, जितने उन्हें देने थे। सिर्फ ऑर्डर हिस्ट्री में बिल अधिक दिखा रहा है। कंपनी ने कहा कि यह इसलिए हुआ है क्योंकि ग्राहकों पर 5 रुपये की प्लेटफॉर्म फीस लगाई जा रही है, जिसमें से 3 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है और सिर्फ 2 रुपये का बोझ ही ग्राहकों पर पड़ रहा है।

वहीं जब ग्राहक अपने ऑर्डर हिस्ट्री में बिल देख रहे है तो उसमें एक तक बग के कारण डिस्काउंट नहीं दिखा रहा है और इसी की वजह से लोगों के बिल 3 रुपये ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।

First Published - September 22, 2023 | 4:11 PM IST

संबंधित पोस्ट