facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

UP: किसानों की मदद के लिए योगी सरकार फलों, सब्जियों और अन्य फसलों के विकसित करेगी क्लस्टर

कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बल्क में उत्पादन होने पर बाजार खुद किसानों तक पहुंचता है और उत्पाद का सही दाम भी मिलता है।

Last Updated- August 21, 2024 | 4:34 PM IST
UP CM Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने क्लस्टरों के जरिए खेती को चमकाने की योजना बनाई है। क्लस्टर में खेती की संभावनाओं को देखते हुए योगी सरकार पहले से विकसित कलस्टर्स की सुविधाएं बढ़ा रही है। साथ ही नए फलों और फसलों के क्लस्टर्स भी विकसित कर रही है। प्रदेश में फलों और फसलों के क्लस्टर विकसित करने में केंद्र सरकार की योजना का लाभ लिया जाएगा।

हाल ही में केंद्रीय कृषि कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि अगले पांच वर्षों में केंद्र सरकार 1800 करोड़ रुपये की लागत से बागवानी के निर्यात केंद्रित 100 कलस्टर बनाएगी। सरकार की सब्जी उत्पादन के लिए भी क्लस्टर बनाने की तैयारी है।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि केंद्र की इस योजना का सर्वाधिक लाभ उत्तर प्रदेश को होगा। उनका कहना है कि 9 तरह की वैविध्यपूर्ण जलवायु, इंडो गंगेटिक बेल्ट की सबसे उर्वर भूमि, भरपूर पानी और प्रचुर मात्रा में श्रम के रूप में मानव संसाधन और बाजार होने के नाते केंद्र की इस योजना के तहत सबसे ज्यादा क्लस्टर उत्तर प्रदेश में बनेंगे। उत्तर प्रदेश में आम के क्लस्टर के चलते बागवानों को खास लाभ पहुंचा है।

केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के निदेशक टी दामोदरन के अनुसार संस्थान, सरकार की मदद से लखनऊ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दशहरी और चौसा आम के लिए क्लस्टर बनाकर करीब 4000 बागवानों को जोड़ चुका है। इनको पुराने बागों के पुरोद्धार, बौर और फसल संरक्षा के उपाय, फलों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किए जाने वाले तरीकों के बाबत जानकारी दी जाती है। इसका इन किसानों को लाभ भी हो रहा है। इसी के चलते इस साल पहली बार मलिहाबाद से 5 टन दशहरी आम संयुक्त राज्य अमेरिका भेजा गया।

कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बल्क में उत्पादन होने पर बाजार खुद किसानों तक पहुंचता है और उत्पाद का सही दाम भी मिलता है। क्लस्टर के तौर पर बड़े रकबे में किसी एक फल या फसल की खेती से उसकी अलग पहचान बन जाती है। साथ ही उस क्लस्टर के उत्पाद की संभावनाएं भी बढ़ती जाती हैं। जैसे- मलिहाबादी दशहरी, सहारनपुर का चौंसा, बनारस का लंगड़ा, गोरखपुर और बस्ती का गवरजीत, अयोध्या, गोंडा और सहारनपुर का गुड़, प्रतापगढ़ का आंवला, सिद्धार्थनगर का काला नमक धान और कुशीनगर का केला जैसे उत्पादों के क्लस्टर किसानों के लिए वरदान साबित होंगे।

First Published - August 21, 2024 | 4:34 PM IST

संबंधित पोस्ट