facebookmetapixel
चेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेय

अक्टूबर में हुई बारिश से पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान की फसल और आलू की बुआई नष्ट

वहीं बेसमय होने वाली बारिश ने आलू की फसल को भी खासा नुकसान पहुंचा दिया है। किसानों का कहना है कि पानी भर जाने से ताजा बोए गए आलू के बीजों के खेतों में ही सड़ जाने का खतरा है।

Last Updated- October 31, 2025 | 7:40 PM IST
Gender discrimination in farms

मानसून के तीन हफ्ते गुजर जाने के बाद भी असमय हो रही बारिश ने उत्तर प्रदेश में धान की तैयार फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। बीते तीन दिन से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हो रही बारिश के चलते खेतों में धान की कटी फसल डूब कर खराब हुयी है तो कई स्थानों पर कटाई के लिए तैयार फसल धराशाई हो गयी है। आलू किसानों के लिए बारिश कहर बनकर आयी है वहीं रबी की कई फसलों की बोआई भी पिछड़ जाने की आशंका है।

प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बीते दिनों से मोन्था तूफान का असर देखा जा रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों सहित राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, सीतापुर, लखीमपुर, गोंडा, बहराइच व श्रावस्ती में तेज बारिश हो रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान की पछैती किस्म की बोआई होती है जिसके कटने का समय अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से शुरू होता है। जहां ज्यादातर जगहों पर फसल कटकर खेतों में पड़ी थी वहीं कुछ जिलों में अभी कटाई का काम चल रहा है।

कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मध्य व पश्चिम यूपी सहित बुंदेलखंड में तो धान की कटाई करीब करीब पूरी हो चुकी है पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी काम चल रहा है। तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते कटाई पर असर पड़ने के साथ खड़ी फसल बरबाद हुयी है। एक अनुमान के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में 70 फीसदी के लगभग धान की फसल खराब हुयी है। सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज व गोंडा जिलों में लेट वैराइटी के काला नमक धान की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हो गया है।

वहीं बेसमय होने वाली बारिश ने आलू की फसल को भी खासा नुकसान पहुंचा दिया है। किसानों का कहना है कि पानी भर जाने से ताजा बोए गए आलू के बीजों के खेतों में ही सड़ जाने का खतरा है। इसके बाद दोबारा बोआई के लिए भी अब की हालात में खेत को तैयार करने में समय लगेगा जिससे फसल पिछड़ेगी।

दूसरी ओर किसानों का कहना है कि अक्टूबर के आखिर में हुयी जोरदार बारिश के चलते रबी की अन्य फसलों की बोआई भी पिछड़ा जाएगी। उनका कहना है कि इस बार मानसून के आखिरी चरण में जमकर पानी बरसा था जिससे खेतों में पहले से ही काफी नमी थी। अब एक बार फिर से हुयी मूसलाधार बारिश के बाद खेतों में खासा पानी जमा हो गया है जिसके चलते अगले तीन-चार हफ्ते तक चना, मसूर, सरसो, तिल वगैरा की बोआई नहीं की जा सकेगी।

First Published - October 31, 2025 | 7:40 PM IST

संबंधित पोस्ट