facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

UP: दुबई की थाली में अब पीलीभीत की सब्जियां, निर्यात की पहली खेप रवाना

भारत सरकार  के राज्य मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग,  जितिन प्रसाद  ने 1200 किलो सब्यों से भरी पहली गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर दुबई के लिए रावाना किया है।

Last Updated- August 14, 2024 | 3:04 PM IST
Vegetables from Pilibhit
Representative image

UP: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की सब्जियां खाड़ी देशों के लोगों की थाली का हिस्सा बनेंगी। पीलीभीत से सब्जियों की पहली खेप को दुबई रवाना किया गया है।

भारत सरकार  के राज्य मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग,  जितिन प्रसाद  ने 1200 किलो सब्यों से भरी पहली गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर दुबई के लिए रावाना किया है। पीलीभीत में आयोजित निर्यात जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बाधाओं की पहचान करने और क्षेत्र में निर्यात को बढ़ावा देकर वैश्विक अवसरों को खोलने के लिए स्थानीय शक्तियों का लाभ उठाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने मौजूदा निर्यातकों से अपने निर्यात को बढ़ाने हेतु आह्वान किया गया तथा नये उद्यमियों को निर्यात हेतु आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया।

मंगलवार को निर्यात के लिए रवाना की गयी सब्जियों की गाड़ी पहले लखनऊ गयी है जहां से उसे एपीडा के मधुजंसा फेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, वाराणसी उत्तर प्रदेश द्वारा दुबई भेजा जायेगा। निर्यात जागरुकता कार्यक्रम में बरेली मंडल के जिलों पीलीभीत, बरेली, बदांयू और शाहजहांपुर के 200 उद्यमियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन विशेष रूप से  बरेली मण्डल की निर्यात हेतु असीम सम्भावनाओं को धरातल पर लाने हेतु किया गया था। इसका उद्देश्य नए और संभावित निर्यातकों को विदेशी व्यापार के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरणों से लैस कर स्थानीय एमएसएमई को वैश्विक बाजारों में अपनी पहचान के लिए सशक्त बनाना था। कार्यक्रम में एमएसएमई निर्यात की सफलता के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों को शामिल किया गया, जिसमें निर्यात नीतियों और प्रक्रियांए, बाजार, अनुसंधान और पहचान ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग रणनीतियाँ, लॉजिस्टिक और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और वित्तपोषण विकल्प और जोखिम प्रबंधन शामिल है।

कार्यक्रम में निर्यातको की सफलता की कहानियों, मेंथा तेल की खेती और निर्यात की सम्भावनाओं भारत सरकार की निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं, कृषि, कालीन और दरी में निर्यात प्रोत्साहन पहलों आदि पर चर्चा की गयी। निर्यात उत्पादों के शिपमेंट के लिए लॉजिस्टिक के बारे में उद्योगों को जागरूक करने के लिए ई-कॉमर्स सत्र में डाक विभाग के डाक घर निर्यात केन्द्र, डीएचएल, अमेज़न के प्रतिनिधियों ने माल भेजने के बारे में बताया। बैंक और व्यापार विदेशी मुद्रा (फारेक्स) सेवाओं से संबंधित सत्र में निर्यातकों को उपलब्ध वित्तीय सेवाओं के बारे में बताया गया।

इस मौके पर केंद्रीय  मंत्री ने पीलीभीत जिले के महफ फेड फार्मर प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड को निर्यात लाइसेन्स भी सौंपा। उन्होंने कहा कि एपीडा के सहयोग से पीलीभीत भी फल सब्जियों हेतु निर्यात की सूची में अपना नाम दर्ज करा चुका है। अब पीलीभीत के किसानों को निर्यात की सीधी सुविधा प्रारम्भ कर दी गयी है और आने वाले दिनों अन्य एफपीओ को भी इसमें जोडा जायेगा। इससे न केवल किसान की आय बढ़ेगी बल्कि क्षेत्र के विकास को भी मदद मिलेगी।

First Published - August 14, 2024 | 3:04 PM IST

संबंधित पोस्ट