facebookmetapixel
New Rules From October: अक्टूबर में बदल रहे हैं ये 10 बड़े नियम, ये बदलाव आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग को बदल देंगेडॉनल्ड ट्रंप को ₹217 करोड़ देगा YouTube, 2021 के अकाउंट सस्पेंशन से जुड़ा है मामलाStock Market Today: GIFT Nifty में गिरावट, एशियाई बाजार से मिले-जुले संकेत; जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतIND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगीNCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरजीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरार

UP: फूड, डेयरी कंपनियां लेंगी इंटरनैशनल ट्रेड शो में हिस्सा; 300 स्टॉल में होगा आगरा के पेठा से लेकर लखनऊ का मुगलई खान-पान तक

मुंबई के डब्बावाला सहित कई अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों की सफल गाथाएं भी उत्तर प्रदेश में हो रहे इंटरनैशनल ट्रेड शो का हिस्सा बनेंगी

Last Updated- September 03, 2023 | 7:26 PM IST
National Voters' Day 2024: मतदान हमारा कर्तव्य भी और अधिकार भी- CM योगी आदित्यनाथ
International Trade Show

उत्तर प्रदेश में इसी महीने हो रहे इंटरनैशनल ट्रेड शो में भाग लेने के लिए बड़ी तादाद में खाद्य एवं प्रसंस्करण क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों ने अपनी रुचि दिखायी है।

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 21 से 25 सितंबर के बीच आयोजित हो रहे इस ट्रेड शो में दुनिया के 66 देशों के वाणिज्य प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं जिनमें भी बड़ी तादाद खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित है। इस मेगा ट्रेड शो में एग्रो फूड व डेयरी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां पतंजलि, हल्दीराम, बीकानेर वाला, बैद्यनाथ, फ्रेस फूड्स, प्रियागोल्ड, अमूल, पारस व ज्ञान डेयरी, क्रीमी फूड केयर, इंडियन बी कीपर, श्री गिरिजा, अगस्टिया फूड्स और रिचुअल फूड्स प्रमुख हैं।

ट्रेड शो में विभिन्न कंपनियों के लिए 300 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे जबकि उत्पादकों से खरीदारों व निर्यातकों की सीधी बातचीत के लिए मंच उपलब्ध कराया जाएगा। ट्रेड शो में सबसे ज्यादा स्टॉल खाद्य क्षेत्र से संबंधित कंपनियों के तो होंगे साथ ही आटो सेक्टर की भी बड़ी भागीदारी होगी। खाद्य क्षेत्र के अलावा ग्रामीण, लघु एवं कुटीर उद्योगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। लॉजिस्टिक, वेयर हाउसिंग, पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी सहित कई अन्य क्षेत्रों के स्टाल ट्रेड शो में प्रमुखता से नजर आएंगे। ट्रेड शो की बड़ी विशेषता उत्तर प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप परियोजना एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के उत्पाद और हाल ही में जीआई टैग प्राप्त उत्पाद होंगे।

उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के विशेष व्यंजनों से संबंधित स्टाल भी ट्रेड शो में लगाए जाएंगे। इनमें आगरा का पेठा, बनारस की कचौड़ी से लेकर मुरादाबाद की दाल और लखनऊ का मुगलई खान-पान शामिल होगा।

उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डेयरी, फूड और अन्य कृषि आधारित कंपनियों की भागीदारी से उत्तर प्रदेश की ब्रांडिंग होगी और यहां के उत्पादों की पहुंच देश-विदेश के बाजारों में होगी। मुंबई के डब्बावाला सहित कई अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों की सफल गाथाएं इस ट्रेड शो का हिस्सा बनेंगी। शो में पांचों दिन अलग अलग सत्रों में निर्यात, पैकिंग, विपणन और तकनीकी उन्नयन से संबंधित जानकारी प्रदेश के उद्यमियों के साथ साझा की जाएंगी।

ट्रेड शो का उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी।

First Published - September 3, 2023 | 7:26 PM IST

संबंधित पोस्ट