facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

केंद्र सरकार की इस योजना के तहत यूपी में स्मार्ट बिजली मीटर लगाना पकड़ेगा रफ्तार

अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने एक महत्वपूर्ण बयान कहा कि प्रदेश में इसी माह 1320 मेगावाट बिजली का उत्पादन बढ़ जाएगा।

Last Updated- December 03, 2023 | 10:02 PM IST
Demand for smart prepaid meters increases in UP, relief to consumers on electricity bills यूपी में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की मांग बढ़ी, बिजली बिल पर उपभोक्ताओं को राहत

उत्तर प्रदेश में अब बिजली उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेज होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों के 67 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का अनुबंध पत्र जारी कर दिया गया है।

केंद्र सरकार की रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत यह देश में स्मार्ट मीटर लगाने के सबसे बड़ी परियोजना है जिसका अनुबंध पत्र इंटेलीस्मार्ट प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है। कंपनी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पीवीवीएनएल) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले 14 जिलों में 67 लाख स्मार्ट मीटर स्थापित करेगी।

इंटेलीस्मार्ट के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी एवं सीईओ), अनिल रावल का कहना है कि ये बड़ी परियोजनाएं एक बार फिर बिजली क्षेत्र में अग्रणी डिजिटलीकरण और उपयोगिताओं के लिए सबसे पसंदीदा डिजिटल भागीदार बनने में इंटेलीस्मार्ट की क्षमताओं में सरकार के विश्वास को दोहराती हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाओं का सफल कार्यान्वयन, निश्चित रूप से देश को नेट ज़ीरो प्रतिबद्धताओं को साकार करने में सहायता करेगा।

उन्होंने कहा कि कई राज्यों से काम के बाद नए अनुबंध मिलने के बाद कंपनी देश भर में करीब 2 करोड़ घरों में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाएगी। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते सप्ताह विधानसभा में पेश अनुपूरक बजट में सड़क, बिजली और किसानों के साथ-साथ प्रदेश भर में राममय माहौल बनाने के लिए खजाना खोल दिया है।

अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने एक महत्वपूर्ण बयान कहा कि प्रदेश में इसी माह 1320 मेगावाट बिजली का उत्पादन बढ़ जाएगा, एटा के जवाहरपुर में 660 मेगावाट और ओबरा सी में भी 660 मेगावाट की यूनिट का उद्घाटन इसी माह किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि एनटीसीपी के सहयोग से 800 मेगावाट की दो यूनिट के संचालन की मंजूरी पिछले सप्ताह ही दी गई है। स्मार्ट मीटर ने बिजली संकट को काफी हद तक कम कर दिया है।

First Published - December 3, 2023 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट