facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

यूपी में चांदी के सामानों की जोरदार मांग, त्योहारों के लिए ज्वैलर्स ने तैयार किए फैंसी आइटम

Demand for silver items in UP: खास होली के लिए लखनऊ के ज्वैलर्स ने चांदी की पिचकारी, रंगों की बाल्टी और गुलाल रखने की कटोरियां बाजार में उतारी हैं।

Last Updated- March 18, 2024 | 4:52 PM IST
Silver Items

इस बार होली में उत्तर प्रदेश की बाजारों में चांदी की पिचकारी और रंग खेलने के सामान धूम मचा रहे हैं। अवध की नवाबी परंपरा में चांदी की पिचकारी से होली खेलने को एक बार फिर से चलन में लाने के लिए राजधानी लखनऊ के सर्राफा बाजारों में कई आयटम मिल रहे हैं।

खास होली के लिए लखनऊ के ज्वैलर्स ने चांदी की पिचकारी, रंगों की बाल्टी और गुलाल रखने की कटोरियां बाजार में उतारी हैं। चांदी की पिचकारी या रंगो की बाल्टी महज सजावटी पीस नहीं बल्कि बाकायदा होली खेलने के उद्देश्य से तैयार की गई हैं।

लखनऊ के मशहूर सर्राफा कारोबारी और आल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के यूपी संयोजक विनोद माहेश्वरी बताते हैं कि वैसे तो चांदी की पिचकारी और बाल्टी की बिक्री पिछले साल भी हुयी थी पर इस बार इसका ज्यादा जोर है। लोग रंग खेलने और प्रियजनों को भेंट देने के लिए इनकी खरीद कर रहे हैं।

विनोद के मुताबिक अवध में होली के त्यौहार पर दामाद के घर चांदी की पिचकारी भेंट करने या इससे होली खेलने की परंपरा रही है जो अब फिर से जिंदा हो रही है। उनका कहना है कि पिछले कई साल कोरोना महामारी की भेंट चढ़ जाने के बाद पिछले साल से बाजार बेहतर होना शुरु हुआ था। इस बार सर्राफा बाजार में पहले के मुकाबले तो खासी रौनक नजर आ रही है। खास बात यह है कि चांदी की पिचकारी हो, बाल्टी हो या कटोरियां ये सभी स्थानीय कारीगरों की मदद से तैयार हुयी हैं। खुद माहेश्वरी ने बिक्री के लिए चांदी की पिचकारी व रंगों की बाल्टी डिजाइन करवाई है।

लखनऊ के सर्राफा कारोबारियों के यहां चांदी की पिचकारी और बाल्टी अलग-अलग आकार और कीमतों में उपलब्ध हैं। विनोद माहेश्वरी बताते हैं कि चांदी की पिचकारी 200 व 250 ग्राम तो बाल्टी 500 और 700 ग्राम के वजन में सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। पिचकारी 2000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक की कीमत में मौजूद है।

उनका कहना है कि सभी की जेब को ध्यान में रखते हुए चांदी की परत चढ़ी और प्लास्टिक के बेस वाली पिचकारी भी बाजार में उपलब्ध हैं जिसकी कीमत 1000 रुपये से शुरु होकर 5000 और 10000 रुपये तक हैं।

ज्वैलर्स की दुकानों पर गिफ्ट बॉक्स के तौर पर भी होली के लिए चांदी के आयटम मौजूद हैं। इनमें गुलाल रखने के लिए चांदी की कटोरियों का सेट, तश्तरी, बाल स्वरूप में भगवान कृष्ण और पिचकारी वगैरा हैं। इत्र लगाने की सलाई सहित बोतल, सौंफ इलायची के डिब्बों के सजावटी सेट भी होली पर बाजार की मांग में हैं। पिछले साल की तुलना में देखें तो कीमतों में कोई खास इजाफा तो नहीं हुआ है पर इस बार चांदी की फैंसी पिचकारियों और बाल्टी की मांग जरुर बढ़ गयी है।

वहीं लखनऊ में सबसे बड़े चौक सर्राफा बाजार में कारोबारियों का कहना है कि सहालग का सीजन न होने के बाद भी खरीदारों की कमी नहीं है। इस बार त्योहार में बाजार में पहले जैसी रंगत नजर आ रही है और लोग खर्च करने से नहीं हिचक रहे हैं।

First Published - March 18, 2024 | 4:42 PM IST

संबंधित पोस्ट