facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

लखनऊ की सड़कों पर प्रदूषण और ट्रैफिक से राहत के लिए इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 10 गुना बढ़ाने की जरूरत

एक रिपोर्ट में बताया गया कि लखनऊ में जाम और प्रदूषण कम करने के लिए कम से कम 2000 इलेक्ट्रिक बसों की जरूरत है, जिससे शहर का सार्वजनिक परिवहन मजबूत और पर्यावरण अनुकूल बनेगा

Last Updated- September 05, 2025 | 5:55 PM IST
Electric Bus
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सार्वजनिक यातायात की कमी और फुटपाथों पर अतिक्रमण की वजह से लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए शहर में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 10 गुना तक बढ़ाने का सुझाव दिया गया है।

यह पहल द क्लाइमेट एजेंडा के हरित सफर अभियान के तहत की जा रही है। इस अभियान का मकसद शहरी परिवहन को ज्यादा न्यायसंगत और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है। इसी कड़ी में क्लाइमेट एजेंडा ने आईआईटी बीएचयू और इनवायरोकैटलिस्ट के विशेषज्ञों की मदद से लखनऊ की यातायात व्यवस्था पर दो अध्ययन रिपोर्ट तैयार की हैं। इन रिपोर्टों में ट्रैफिक जाम, हवा की गुणवत्ता और सार्वजनिक यातायात की स्थिति का विश्लेषण किया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण और मोबिलिटी नीति का आकलन भी किया गया है। यह रिपोर्ट शनिवार को लखनऊ में जारी की जाएगी।

लखनऊ को चाहिए 2000 इलेक्ट्रिक बसें

रिपोर्ट के अनुसार लगातार ट्रैफिक जाम, बढ़ता प्रदूषण, सफर का ज्यादा खर्च और समय की बर्बादी लखनऊ के लोगों की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी हैं। इन दिक्कतों से राहत पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहनों की जरूरत है।

Also Read: दोपहिया कंपनियों का R&D खर्च हुआ दोगुना, 5 साल में 107% उछला; EV और नई तकनीक पर जोर

इस समय राजधानी में निजी और सरकारी मिलाकर केवल 279 बसें चल रही हैं, जिनमें से 140 ही इलेक्ट्रिक हैं। जबकि सुगम और प्रदूषण रहित यातायात के लिए कम से कम 2000 इलेक्ट्रिक बसों की जरूरत है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के मानकों के मुताबिक, हर एक लाख लोगों पर 50 बसें होनी चाहिए। इस हिसाब से लखनऊ में बसों की संख्या बेहद कम है। रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए बसों को पूरी तरह इलेक्ट्रिक में बदलना जरूरी है।

नीति और निवेश पर जोर

द क्लाइमेट एजेंडा की संस्थापक एकता शेखर ने कहा कि रिपोर्ट से साफ है कि राज्य को निवेश, नवाचार और टिकाऊ शहरी जीवन के लिए एक मजबूत रणनीति बनाने की जरूरत है। यह निष्कर्ष राजनीतिक और नीतिगत नेताओं के लिए एक संदेश है कि वे लोगों-केंद्रित, समावेशी और जलवायु-हितैषी शहरी परिवहन व्यवस्था पर गंभीर संवाद शुरू करें।

First Published - September 5, 2025 | 5:55 PM IST

संबंधित पोस्ट