facebookmetapixel
भारत में उत्पाद मानकों की जटिलता: बीआईएस मॉडल में बदलाव की जरूरतGST दरें कम होने से इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में ग्राहकों की बढ़ी भीड़, बिक्री में तेज उछाल की उम्मीदनवरात्र की शुरुआत के साथ कार शोरूम में बढ़ी रौनक, फेस्टिव सीजन में बिक्री का नया रिकॉर्ड संभवआईटी कंपनियां H-1B वीजा पर कम करेंगी निर्भरता, भारत में काम शिफ्ट करने की तैयारीH-1B वीजा फीस का असर: IT शेयरों में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के ₹85,000 करोड़ डूबेबैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स ने इक्विटी में बढ़ाया निवेश, 1 साल में 42% से बढ़कर 55% तक पहुंचा एक्सपोजरऐक्सिस फ्रंट-रनिंग मामला: SAT ने SEBI को और दस्तावेज साझा करने के दिए निर्देशकल्याणी इन्वेस्टमेंट ने IIAS की मतदान सलाह का विरोध किया, कहा- अमित कल्याणी पर विवाद लागू नहींब्रोकरों की तकनीकी गड़बड़ियों से निपटने के नियमों में होगा बदलाव, ‘टेक्नीकल ग्लिच’ का घटेगा दायराH-1B वीजा फीस से टूटा शेयर बाजार: आईटी शेयरों ने सेंसेक्स और निफ्टी को नीचे खींचा

उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए अच्छी खबर, लखनऊ में बने सभी फ्लैटों की जानकारी वेबसाइट पर मिलेगी

Last Updated- February 03, 2023 | 6:34 PM IST
Macrotech Developers

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने सभी फ्लैटों के बारे में जानकारी वेबसाइट पर मिल सकेगी। खरीदारों के साथ आए दिन होने वाले हादसों, अवैध निर्माण और धोखाधड़ी को देखते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर के सभी अपार्टमेंटों का ब्यौरा वेबसाइट पर देने का फैसला किया है।

फ्लैट खरीदने से पहले आवंटी अब अवैध निर्माण की जानकारी कर सकेंगे साथ ही जमीन के मालिकाना हक से लेकर अन्य सभी जानकारियां हासिल कर सकेंगे।

वेबसाइट पर अपार्टमेंट से संबंधित सभी जानकारी होने के बाद आवंटी बिल्डरों की धोखाधड़ी से भी बच सकेंगे। इतना ही नहीं प्राधिकरण ने राजधानी में चल रहे सभी होटलों के निर्माण, नक्शे से लेकर उपलब्ध प्रावधानों की भी जानकारी को ऑनलाइन करने का फैसला किया है। इसके बाद अब शहर में अवैध होटलों के बारे में एक क्लिक पर जानकारी मिल सकेगी।

हाल ही में लखनऊ में विकास प्राधिकरण ने यजदान बिल्डर्स के तैयार खड़े अवैध अपार्टमेंट को ध्वस्त किया है। इस अवैध निर्माण के टूटने से पहले इसके सारे फ्लैट बेचे जा चुके थे और खरीददारों की जमापूंजी चली गयी थी।

इतना ही नहीं हाल ही में अवैध तरीके से बने अपार्टमेंट के गिरने के चलते न केवल तीन लोगों की जन गयी थी बल्कि दो दर्जन लोगों की रकम डूब गयी थी।

प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक इन घटनाओं से सबक लेते हुए अब शहर भर की सभी निजी बहुमंजिला अपार्टमेंटों का ब्यौरा आधिकारिक वेबसाइट पर फीड किया जा रहा है।

वेबसाइट पर ही अब फ्लैट के खरीददारों को मानचित्र स्वीकृति से लेकर अवैध निर्माण संबंधी सभी जानकारियां मिल जाएंगी और वो धोखाधड़ी के शिकार होने से बचेंगे।

वेबसाइट पर ही जिस जमीन पर अपार्टमेंट बन रहा है उसके मालिकाना हक के कागजात भी फीड किए जाएंगे ताकि सरकारी अथवा नजूल की जमीन पर होने वाले निर्माण में खरीददारों का पैसा न फंसे।

First Published - February 3, 2023 | 6:24 PM IST

संबंधित पोस्ट