facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

अयोध्या में रियल एस्टेट का जलवा! रामनगरी में अमिताभ बच्चन ने खरीदी 54,454 स्क्वायर फुट जमीन, क्या है महानायक का प्लान? 

राम मंदिर के उद्घाटन के समय अमिताभ बच्चन अयोध्या में जमीन खरीद चुके हैं। उन्होंने बीते साल अयोध्या में 14.5 करोड़ की जमीन खरीदी थी।

Last Updated- March 11, 2025 | 9:10 PM IST
Amitabh Bachchan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन

रियल एस्टेट के मामले में उत्तर प्रदेश के बेशकीमती शहरों में शुमार हो चुकी राम नगरी अयोध्या में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर जमीन खरीदी है। अमिताभ इस जमीन पर पिता कवि हरिवंश राय बच्चन के लिए स्मारक बनाएंगे। जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में अपने पिता की याद में एक सांस्कृतिक केंद्र बनाने की इच्छा जताई है। इससे पहले भी राम मंदिर के उद्घाटन के समय अमिताभ बच्चन अयोध्या में जमीन खरीद चुके हैं। उन्होंने अयोध्या में 2024 में 14.5 करोड़ की जमीन खरीदी थी, जो 10,000 स्क्वायर फुट में फैली हुई है और राम मंदिर से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर स्थित है।

अब अमिताभ बच्चन ने रामलला के जन्म स्थल से 10 किलोमीटर की दूरी पर 54,454 स्क्वायर फुट जमीन खरीदी है। बताया जा रहा है कि ये अयोध्या में बच्चन परिवार का दूसरी जमीन का सौदा है। हाल में खरीदी गई इस जमीन पर एक भव्य स्मारक पुस्तकालय या सांस्कृतिक केंद्र बनाया जा सकता है, जिसमें उनके पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की साहित्यिक विरासत को संरक्षित और प्रदर्शित किया जाएगा।

अयोध्या में कई लोगों ने किया है जमीन में निवेश

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने अयोध्या में अपने राज्य का अतिथि गृह बनाने के लिए प्रदेश सरकार से जमीन ली है। देश के कई मशहूर कारपोरेट घरानों ने भी अयोध्या में जमीनों में निवेश किया है। इसके अलावा कई नामचीन समूह यहां  अपने होटलों का निर्माण कर रहे हैं। अयोध्या में बसने की लोगों की रुचि देखते हुए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद यहां बड़ी आवासीय परियोजना लेकर आ रहा है। रियल एस्टेट कंपनी लोढ़ा समूह ने भी यहां जमीन खरीद कर आवासीय भूखंड उपलब्ध कराए हैं।

गौरतलब है कि महाकुंभ की सफलता ने उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं तो राम मंदिर के लोकार्पण के बाद अयोध्या में भी पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। योगी सरकार द्वारा विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की दिशा में प्रयासरत होने के कारण सेलिब्रिटीज और कॉरपोरेट जगत की दिलचस्पी भी रामनगरी में बढ़ी है। अयोध्या में एयरपोर्ट, विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन व अतर राज्यीय बस स्टेशन बनाया गया है। देश के कई प्रदेश को अयोध्या में अपने-अपने अतिथि गृह बनाने के लिए जमीन योगी सरकार ने दी है।

First Published - March 11, 2025 | 8:28 PM IST

संबंधित पोस्ट