facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

UP: गंभीर बिजली संकट से जूझ रहा प्रदेश, तकनीकी गड़बड़ी और सालाना मरम्मत के चलते 12 प्लांट बंद

बीते चार दिनों से गांवों में पांच घंटे तो तहसीलों में तीन घंटे की घोषित कटौती की जा रही है। वहीं बड़े शहर भी कटौती से बचे नहीं हैं।

Last Updated- October 12, 2023 | 7:32 PM IST
Power Grid's board of directors approves raising up to Rs 5,000 crore through bonds पावर ग्रिड के निदेशक मंडल ने बॉन्ड के जरिये 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश में एक साथ कई बिजली घरों में तकनीकी गड़बड़ी और सालाना मरम्मत के चलते हुई बंदी से प्रदेश में बिजली सप्लाई का संकट गहरा गया है। बीते चार दिनों से प्रदेश में 2,500 से 3,000 मेगावाट बिजली उत्पादन ठप हो गया है जिसके चलते गांवों से लेकर शहरों तक जबरदस्त कटौती की जा रही है। प्रदेश के गांवों में तो कागजों पर पांच घंटे जबकि वास्तविकता में सात से आठ घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है। वहीं, बड़े शहरों में भी तीन से चार घंटे सप्लाई बाधित हो रही है।

विभिन्न कारणों से राज्य में कुल 12 प्लांट बंद

दरअसल प्रदेश में छह विद्युत उत्पादन इकाइयों को सालाना मरम्मत के लिए बंद किया गया था जबकि छह अन्य इकाइयों में तकनीकी खराबी आ जाने के चलते उत्पादन ठप हो गया है। हालांकि इनमें से चार में तकनीकी गड़बड़ी को दुरुस्त कर लिया गया पर अभी भी बारा व टांडा तापीय बिजली घर की एक-एक इकाई में उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है।

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले 24 घंटों में बारा और टांडा की यूनिटों से उत्पादन शुरू हो जाएगा। सबसे ज्यादा असर बारा में 660 मेगावाट, रिहंद में 500, टांडा में 660 मेगावाट और रोजा में 300 मेगावाट का उत्पादन बंद होने से हुआ है। इसके अलावा ऊंचाहार में 500 और हरदुआगंज में 105 मेगावाट उत्पादन की इकाइयां भी बंद हैं।

18 अक्टूबर तक बिजली व्यवस्था पटरी पर लौट आएगी- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली संकट को स्वीकारते हुए कहा कि सिक्किम में आई बाढ़, तापीय बिजलीघरों में सालाना मरम्मत और कुछ तकनीकी गड़बड़ी के चलते दिक्कत हो रही है जिसे जल्द दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा शुरू होने के समय 18 अक्टूबर तक बिजली व्यवस्था पटरी पर लौट आएगी।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस समय बिजली की उपलब्धता और खपत में करीब 3,000 मेगावाट का अंतर आ गया है जिसके चलते नए रोस्टर से कटौती करनी पड़ रही है। प्रदेश में गुरुवार को बिजली की मांग करीब 21,500 मेगावाट रही है जबकि उपलब्धता 19,472 मेगावाट ही रही है। बिजली अधिकारियों का दावा है कि 18 अक्टूबर तक उपलब्धता 20,220 मेगावाट तक पहुंच जाएगी और तब तक पारा गिरने से मांग भी कम होगी।

बिजली संकट से जूझ रही आम जनता

गौरतलब है कि रोस्टर के मुताबिक उत्तर प्रदेश में गांवों में 18 घंटे बिजली दिया जाना है जबकि तहसीलों या छोटे शहरों में 21.30 घंटे व बड़े शहरों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाती है। बीते चार दिनों से गांवों में पांच घंटे तो तहसीलों में तीन घंटे की घोषित कटौती की जा रही है। वहीं बड़े शहर भी कटौती से बचे नहीं हैं। यहां स्थानीय खराबी के नाम पर दो-दो घंटे बिजली गायब रह रही है।

बिजली संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने मरम्मत का काम तत्काल बंद करने की मांग की है। उनका कहना है कि पहले जनता को बिजली संकट से राहत से दी जानी चाहिए।

First Published - October 12, 2023 | 7:32 PM IST

संबंधित पोस्ट