facebookmetapixel
Vodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधार

UP GIS : यूपी को रिकॉर्ड 33.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले, प्रशासन की निरंतरता निवेश में सहायक – राष्ट्रपति मुर्मू

निवेशक सम्मेलन के दौरान बड़ी तादाद में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए लोग आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की निरंतरता निवेश में सहायक साबित होती है।

Last Updated- February 12, 2023 | 11:31 PM IST
President Of India, Droupadi Murmu

उत्तर प्रदेश में रविवार को समाप्त हुए तीन दिन के वैश्विक निवेशक सम्मेलन (GIS) ने निवेश प्रस्तावों के मामले में रिकॉर्ड बनाया है। GIS के दौरान उत्तर प्रदेश को 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इस दौरान करीब 17,000 MoU पर हस्ताक्षर किए गए हैं और इस निवेश के चलते प्रदेश में 93 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

समापन समारोह में अपने संबोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर काफी काम किया गया जिसका निवेशकों को आकर्षित करने में बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि देश के विकास के अमृतकाल में यूपी का महत्त्वपूर्ण योगदान होगा।

उतर प्रदेश ने अनेक औद्योगिक क्षेत्रों के लिए अलग-अलग नीतियां लागू की, जिनका फायदा मिला है। प्रदेश गेंहू, चावल, गन्ना और आलू सहित दूध के उत्पादन में देश में पहले स्थान पर है। इसके चलते उत्तर प्रदेश में कृषि आधारित उद्यगों के लिए अपार संभावनाएं हैं।

निवेशक सम्मेलन के दौरान बड़ी तादाद में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए लोग आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की निरंतरता निवेश में सहायक साबित होती है। प्रदेश में 33 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आया है और इससे रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे।

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 95 लाख से ज्यादा MSME हैं जो देश में सबसे अधिक हैं। MSME सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करता है। प्रदेश के निर्यात को बढ़ाने में एक जिला एक उत्पाद (ODOP) का भी महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। यह निवेशकों के लिए भी आकर्षक है। उन्होंने कहा कि निवेशक सम्मेलन में महिला उद्यमियों को भी खासा प्रोत्साहन दिया गया जो अच्छी बात है।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि GIS अभूतपूर्व रूप से सफल रहा है और कुल 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इस दौरान 17,000 से ज्यादा MoU हुए हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश का मतलब केवल NCR हुआ करता था पर GIS ने इस धारणा को तोड़ा है। इस बार के निवेशक सम्मेलन में प्रदेश के सभी 75 जिलों में निवेश आया है। सबसे कमजोर माने जाने वाले पूर्वांचल और बुंदेलखंड में भी खासा निवेश आया है। जहां पूर्वांचल में 9.54 लाख करोड़ तो बुंदेलखंड में 4.28 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है। इन निवेश की परियोजनाओं से प्रदेश में 93 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी असीम संभावनाओं का प्रदेश है और GIS ने औद्योगिक निवेश की संभावनाओं को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि GIS में 40 देशों के उद्यमी आए और 10 देश पार्टनर कंट्री बने जिनमें नीदरलैंड, इटली, यूएई, यूके, डेनमार्क, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, मॉरीशस व सिंगापुर आदि शामिल हैं।

GIS के दौरान आयोजित विभिन्न सत्रों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर, मनसुख मंडाविया, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने भागीदारी की। साथ ही 9 देशों के उच्चायुक्त अथवा राजदूतों की भी GIS में भागीदारी रही है।

देश व दुनिया के करीब 25,000 लोग इस GIS का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि यूपी अब निवेश का भी हब बन गया है। निवेश करने वाले सभी को नीतियों के हिसाब से समय पर प्रोत्साहन, रियायत व अन्य लाभ मिले इसके लिए भी प्रदेश सरकार ने व्यवस्था की है।

First Published - February 12, 2023 | 6:13 PM IST

संबंधित पोस्ट