facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

नवंबर में ट्रक के भाड़े गिरे

शहरी मांग में कमी, एनसीआर में बीएस 4 ट्रकों पर प्रतिबंध और चुनावी गतिविधियों ने लॉजिस्टिक्स क्षेत्र पर डाला असर।

Last Updated- December 04, 2024 | 11:21 PM IST
hit

ट्रक भाड़े में नवंबर में गिरावट आई है। वाहन क्षेत्र पर बुधवार को जारी मासिक रिपोर्ट के अनुसार त्योहारी मौसम की बढ़ी हुई मांग से अक्टूबर में ज्यादातर मार्गों पर ट्रक भाड़े सामान्य स्तर पर आ गए थे। श्रीराम समूह द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली – चेन्नई – दिल्ली मार्ग पर मासिक आधार पर 1.4 फीसदी और दिल्ली – बेंगलूरु – दिल्ली मार्ग पर 1 फीसदी की गिरावट आई।

नवंबर, 2024 में मासिक आधार पर फ्लीट ऑक्यूपेंसी स्तर गिरकर करीब 60 फीसदी रह गया। इस स्तर में गिरावट का प्रमुख कारण सभी श्रेणियों में खराब शहरी मांग, वायु प्रदूषण के कारण एनसीआर क्षेत्र में बीएस 4 ट्रकों की आवाजाही पर प्रतिबंध, महाराष्ट्र में चुनाव संबंधित गतिविधियां और कृषि उत्पादों की आवाजाही घटना है।

इस व्यापार में ज्यादातर हिस्सेदारी बीएस 4 ट्रकों की है। एनसीआर क्षेत्र में हालिया प्रतिबंध के कारण बीएस 4 ट्रक एनसीआर की सीमा तक सामान ढोकर लाते हैं और इसके बाद इस सामान को छोटे आकार के बीएस 6 ट्रक या सीएनजी चालित ट्रक के जरिये एनसीआर के अंदर के क्षेत्र में भेजा जाता है। इससे इस क्षेत्र में सामान लाने-ले जाने की लागत बढ़ गई है। ट्रकों की मांग गिरने का अन्य कारण महाराष्ट्र में चुनाव संबंधित गतिविधियों का होना था।

श्रीराम फाइनैंस लिमिटेड के मुख्य कार्याधिकारी व प्रबंध निदेशक वाई एस चक्रवर्ती ने कहा कि लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में त्योहारी मौसम का उत्साह फीका हो गया है। जीडीपी में करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले निजी खपत में महज छह फीसदी की बढ़त हुई है, जबकि पहली तिमाही में यह 7.4 फीसदी बढ़ी थी।

First Published - December 4, 2024 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट