facebookmetapixel
दिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागूकिराया सीमा के बाद भी मनमानी? 10 में 6 यात्रियों ने एयरलाइंस पर नियम तोड़ने का आरोप लगायाCorporate Actions: बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से भरपूर रहने वाला है अगला हफ्ता, निवेशकों के लिए अलर्ट मोडDividend Stocks: महारत्न PSU अपने निवेशकों को देने जा रही 50% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेPhD वाला गरीब, 10वीं फेल करोड़पति! रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया आखिर पैसा कहां चूक जाता हैLionel Messi in India: मेसी को देखने आए फैंस भड़के, FIR दर्ज; ममता ने जांच का आदेश दियाबिहार में नए विभागों का बंटवारा: नीतीश ने सिविल एविएशन अपने पास रखा, संजय टाइगर को युवा रोजगार विभागTier-2 और Tier-3 में स्वास्थ्य पॉलिसी की बढ़त, ₹10-15 लाख कवरेज की मांग बढ़ीMutual Fund Tips: साल के अंत में पोर्टफोलियो का रिव्यू क्यों जरूरी, एक्सपर्ट्स से आसान भाषा में समझेंनेपाल में फिर चलेंगे ₹100 से बड़े भारतीय नोट, यात्रियों को बड़ी राहत

इस बार मानसून की बारिश में होगी थोड़ी देरी, 4 जून को केरल आने की संभावना: IMD

Last Updated- May 16, 2023 | 5:42 PM IST
Maharashtra: Be careful! Rain and hailstorm expected on 27-28 December, IMD issues yellow alert सावधान! 27-28 दिसंबर को बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की बारिश 2023 में “थोड़ी देरी” होने की संभावना है और अनुमान है कि ये 4 जून को  केरल तट पर पहुंचेगा। आईएमडी के पूर्वानुमान में प्लस और माइनस चार दिनों की मॉडल एरर रहता है और यह पूर्वानुमान एक निजी एजेंसी स्काईमेट के बाद आया है, उसमें भी कहा गया था कि मानसून की बारिश में देरी हो सकती है और यह कमजोर होगी। बारिश आमतौर पर 1 जून को आती है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आईएमडी एक स्वदेशी रूप से विकसित सांख्यिकीय मॉडल के आधार पर मानसून की शुरुआत का पूर्वानुमान देता है, यह मॉडल छह मापदंडों का उपयोग करता है। आईएमडी ने कहा कि 2005 से 2022 तक पिछले 18 वर्षों में 2015 को छोड़कर उनका पूर्वानुमान हर बार सही रहा है।

इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत पर पैनी नजर रखी जा रही है क्योंकि यह भारतीय उपमहाद्वीप में बारिश कब होगी और अभी क्या हालात बन रहे हैं, उसको लेकर एक प्रारंभिक संकेत दे सकता है। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अल नीनो से लगाए गए अनुमान के मुताबिक 2023 में भारत उपमहाद्वीप में बारिश सामान्य से कम होगी।

दक्षिण-पश्चिम मानसून की खराब शुरुआत का मतलब यह नहीं है कि बारिश बिल्कुल ही कम होगी। किसी भी साल में अच्छी खेती की उपज प्राप्त करने के लिए समय पर और अच्छी तरह से वितरित बारिश महत्वपूर्ण है, खासकर तब जब कुछ पूर्वानुमानकर्ता 2023 में सामान्य से कम मानसून की भविष्यवाणी कर रहे हैं।

आईएमडी ने अप्रैल में जारी 2023 के अपने पहले मानसून पूर्वानुमान में कहा था कि इस साल जून से सितंबर तक मानसून का मौसम लंबी अवधि के औसत (एलपीए) के 96 प्रतिशत पर ‘सामान्य’ रहने की उम्मीद है। पूर्वानुमान में प्लस और माइनस पांच प्रतिशत का मॉडल एरर रहता है और 1971-2020 के लिए एलपीए 87 सेंटीमीटर है। इसका मतलब है, आईएमडी के अनुसार, भारत में जून से सितंबर की अवधि में कुल वर्षा लगभग 83.5 सेंटीमीटर होगी।

Also read: वजन बढ़ाकर, दाम घटाकर FMCG कंपनियां देंगी बिक्री को रफ्तार

विभाग ने दो सकारात्मक मौसम पैटर्न के आधार पर भविष्यवाणी की है। ये पैटर्न आने वाले महीने के मानसून के दौरान विकसित होंगे। इसमें कहा गया है कि हिंद महासागर डिपोल (आईओडी), जो अब एक न्यूट्रल स्थिति में है, उसके जून से शुरू होने वाले दक्षिण-पश्चिम मानसून मौसम के दौरान सकारात्मक होने की उम्मीद है।

आईएमडी ने कहा कि उत्तरी गोलार्ध और यूरेशिया पर फरवरी और मार्च 2023 में औसत से कम बर्फ गिरी है। अक्सर देखा जाता है कि यहां कि बर्फ भारतीय मानसून पर असर डालती है लेकिन इस बार कम बर्फ पड़ने के चलते ये हालात मानसून को सामान्य बनाने में मदद करेंगे।

इसके उलट, स्काईमेट ने कहा था कि अल नीनो के प्रभाव के कारण 2023 में दक्षिण-पश्चिम मानसून एलपीए के 94 प्रतिशत पर ‘सामान्य से नीचे’ रहने की उम्मीद है। अल नीनो लगातार चार सालों में सामान्य से अधिक बारिश के बाद उभरा है।

Also read: चीन ने जासूसी के आरोपों में 78 वर्षीय अमेरिकी नागरिक को सुनाई उम्रकैद की सजा

मात्रा के हिसाब से बात करें, तो निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि जून से सितंबर की अवधि में बारिश जो देश की सालाना बारिश का 70 प्रतिशत होती है, 868.8 मिलीमीटर के सामान्य के मुकाबले 816.5 मिलीमीटर होने की उम्मीद है।

स्काईमेट के पूर्वानुमान में प्लस और माइनस पांच फीसदी का एरर मार्जिन रहता है। आईएमडी इस महीने के अंत तक अपने क्षेत्रवार मानसून पूर्वानुमान को लेकर आएगा।

First Published - May 16, 2023 | 5:42 PM IST

संबंधित पोस्ट