facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

दिल्ली से कश्मीर के जुड़ने का इंतजार खत्म, पीएम मोदी ने किए कई परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब नदी पर बने रेल पुल का किया उद्घाटन, पहली वंदे भारत ट्रेन पुल से गुजरी

Last Updated- June 06, 2025 | 10:50 PM IST
PM Modi

कश्मीर घाटी के सीधे नई दिल्ली से जुड़ने का इंतजार खत्म हो गया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के लिए कई ढांचागत परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें दो वंदे भारत रेलगाड़ियां और दो अत्याधुनिक तकनीक से बने चिनाब और अंजी पुल भी शामिल हैं। कटरा में कई परियोजनाओं की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘चिनाब पुल की बात करें या फिर अंजी पुल की, ये दोनों ही जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों में संपन्नता लाएंगे। ये न केवल इन दोनों क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देंगे बल्कि अर्थव्यवस्था के दूसरे क्षेत्रों में भी अपना योगदान देंगे। जम्मू और कश्मीर के बीच रेल संपर्क शुरू होने से दोनों क्षेत्रों में कारोबारियों के लिए नए अवसर तैयार होंगे। इससे यहां उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा और कश्मीर के सेब देश के दूसरे बाजारों तक बिना किसी बाधा के पहुंचेंगे।‘

Also Read: मेहुल चोकसी के बैंक खाते, शेयर और म्युचुअल फंड होगी कुर्क, SEBI ने ₹2.1 करोड़ की वसूली का दिया आदेश

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेवों से लेकर पश्मीना शॉल तक यहां का हस्तशिल्प देश के सभी हिस्सों तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे जम्मू कश्मीर के लोगों को देश के दूसरे हिस्सों तक जाने में काफी मदद मिलेगी।

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना हिमालय पर्वत से गुजरेगा। पिछले कई दशकों से चल रही 272 किलोमीटर लंबी यह परियोजना 43,780 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हई है। इसका शिलान्यास 42 साल पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था। इस मार्ग में 119 किलोमीटर लंबी 36 सुरंग हैं और 943 पुल भी हैं। इस परियोजना का विकास इस क्षेत्र की दुर्गम भौगोलिक स्थितियों को ध्यान में रखकर पूरा किया गया है। यह सुदूर क्षेत्रों को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ती है।

परियोजनाओं के उद्घाटन के समय मौजूद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘जब इस परियोजना का खाका तैयार हुआ था तब मैं आठवीं कक्षा में पढ़ता था। अब मैं 55 साल का हो चुका हूं।‘

Also Read: 9 साल में पहली बार Tata Sons की डिविडेंड आय में गिरावट, निवेश योजनाओं पर पड़ सकता है असर

इस मार्ग पर वंदे भारत रेलगाड़ी शनिवार से चलने लगेंगी। चिनाब नदी पर तैयार यह पुल नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर बना दुनिया का सबसे बड़ा रेल पुल है। 1,315 मीटर लंबा पुल भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाएं आसानी से झेल सकता है। इस पुल से जम्मू और कश्मीर के बीच यातायात संपर्क को खूब बढ़ावा मिलेगा।

रेलवे ने कहा कि यह पुल बनने के बाद वंदे भारत ट्रेन को कटरा से श्रीनगर पहुंचने में लगभग 3 घंटे लगेंगे। पुल बनने से यात्रा का समय 2-3 घंटे कम हो जाएगा। मोदी ने कहा कि कि यह पुल स्वयं एक पर्यटन स्थल बन जाएगा जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आएंगे।

First Published - June 6, 2025 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट