facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

उत्तर प्रदेश के धरोहर स्थलों की साज-संवार एवं देखभाल का जिम्मा निजी हाथों में दिया जाएगा

लखनऊ का बटलर पैलेस, चित्रकूट की दशरथ घाटी, महोबा का खाकरा मठ व शांतिनाथ मंदिर और ललितपुर की रॉक कट गुफाओं सहित 27 स्मारकों व पौराणिक स्थल इसमें शामिल।

Last Updated- March 20, 2025 | 9:48 PM IST
किसानों को मुफ्त बिजली, लखनऊ मेट्रो का विस्तार, अनपरा में दो पावर प्लांट को मंजूरी, Yogi Cabinet Decisions: Free Electricity To Farmers, Next Phase of Lucknow Metro, Two Power Plants In Anpara

राजधानी लखनऊ के बटलर पैलेस,चित्रकूट की दशरथ घाटी, महोबा का खाकरा मठ व शांतिनाथ मंदिर और ललितपुर की रॉक कट गुफाओं सहित 27 स्मारकों व पौराणिक स्थलों को देखभाल व पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए निजी क्षेत्र को सौंपा जाएगा। एडॉप्ट ए हेरिटेज योजना के तहत इन स्थलों को निजी-सार्वजनिक सहभागिता (पीपीपी) मॉडल पर विकसित किया जाएगा। निजी क्षेत्र इन स्मारकों की साज संवार के साथ यहां कैफेटेरिया खोलेंगे और पर्यटकों को लुभाने के लिए लाइट एंड साउंड शो का संचालन करेंगे। साथ ही इन ऐतिहासिक व पौराणिक स्थलों में पर्यटकों को वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी।

वर्तमान में ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व के ये स्थल राज्य पुरातत्व विभाग के आधीन है और सही देखभाल न हो पाने के चलते दयनीय हालात में हैं। इन स्थलों में से कुछ का उत्खनन अभी हाल ही में किया गया है तो कुछ 100 से 150 वर्ष पुराने हैं। राज्य सरकार की ओर से इस स्थलों को पीपीपी मॉडल पर दिए जाने संबंधी अधिसूचना जारी कर निजी कंपनियों, संस्थाओं के साथ ही व्यक्तियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। पुरातत्व विभाग के मुताबिक पीपीपी मोड में देने के बाद भी इन स्मारकों पर जनता का प्रवेश निशुल्क ही रहेगा। स्मारक परिसर में व्यावसायिक कार्य नहीं किए जाएंगे। साथ ही इन धरोहर स्थलों में अनुरक्षण का काम निजी कंपनियां या संस्थाएं नहीं करा सकेंगी। अनुश्रवण का काम पूर्व की भांति पुरातत्व विभाग ही कराएगा। स्मारकों के मूल स्वरूप में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

जिन धरोहर स्थलों का विकास पीपीपी मॉडल के जरिए किया जाना है उनमें शेर जमन खां मकबरा जौनपुर, प्रयागराज का गंगोली शिवाला, कर्दमेश्वर और गुरूधाम मंदिर वाराणसी, चित्रकूट का सोमनाथ मंदिर व दशरथ घाटी, महोबा का खाकरा मठ व शांतिनाथ मंदिर, रसिक बिहारी लालजी मंदिर फतेहपुर, सुमेरगढ़ मंदिर, रणछोर मंदिर और ललितपुर की प्राचीन बैठक शामिल हैं।

राज्य सरकार की ओर से जारी की गयी अधिसूचना के मुताबिक धरोहर स्थलों की देखरेख के लिए चयनित होने वाली कंपनियां, संस्थाएं अथवा व्यक्ति उन स्थानों पर साइनेज. पेयजल, बिजली, बैठने के स्थान, 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग, सोवेनियर शॉप के साथ कैफेटेरिया आदि की व्यवस्था करेंगे। इसके अलावा राजधानी लखनऊ के बटलर पैलेस में पिक्चर गैलरी, बुक कार्नर एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र तैयार किया जाएगा। बटलर पैलेस की झील को बोटिंग के साथ ही अन्य मनोरंजक गतिविधियों के लिए विकसित किया जाएगा।

First Published - March 20, 2025 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट