दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम कस्बे के निकट बड़े घास के मैदान में मंगलवार को आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर 26 पर्यटकों की जान ले ली। इनमें दो विदेशी और दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले को ‘हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ी घटना’ बताते हुए कहा कि मृतकों की वास्तविक संख्या का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं।
यह फरवरी 2019 में पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद से कश्मीर में हुई सबसे बड़ी वारदात हो सकती है। पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 47 जवानों की जान चली गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे हथियारबंद आतंकवादी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले घास के इस मैदान में घुस आए और पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं।
जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सऊदी अरब की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री को जानकारी दी और कहा कि वह सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए श्रीनगर पहुंच रहे हैं।
केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना की निंदा की है। अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मृतकों की संख्या का पता लगाया जा रहा है, इसलिए मैं विस्तृत विवरण नहीं दे पाऊंगा। स्थिति स्पष्ट होने पर आधिकारिक रूप से सूचित किया जाएगा। यह हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ा हमला है।’
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले को घिनौना और दर्दनाक बताते हुए कहा कि निर्दोष लोगों को निशाना बनाने का उनका नृशंस अमानवीय कृत्य माफी के लायक नहीं है। मुर्मू ने अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्ति की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।