देश भर में जहां एक तरफ भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहता है वहीं दूसरी तरफ बिजली की किल्लत भी बढ़ती दिख रही है। देश के कई राज्यों में बिजली कटौती से जनता परेशान है।
बिजली की उपलब्धता को लेकर लोकल सर्कल्स (LocalCircles) ने एक सर्वे किया है। इस सर्वे के मुताबिक देश में 85 फीसदी लोग ऐसे हैं जो कि दिन में एक बार या एक से अधिक बार बिजली की कटौती झेल रहे हैं।
लोकल सर्कल्स का ये सर्वे देश के 272 जिलों में किया गया है। सर्वे में पूछे गए सवालों में से 25,000 से ज्यादा जवाब आए हैं। जवाब देने वालों में 67 फीसदी पुरुष और 33 फीसदी महिलाएं शामिल थी।
सर्वे में शामिल हुए करीब 46 फीसदी लोग टियर 1 जिलों से हैं। वहीं 33 फीसदी लोग टियर 2 जिलों से ताल्लुक रखते हैं और सर्वे के सवालों के जवाब देने वाले बाकी के 21 फीसदी लोग टियर 3 और टियर 4 जिलों के थे।
सर्वे में क्या थे सवाल
इस सर्वे में उपभोक्ताओं से पूछा गया था कि उनके घर में एक दिन में कितनी बार बिजली कटती है। सर्वे के इस सवाल का 12,639 लोगों ने जवाब दिया। जिनमें से 10 में 6 लोगों ने बताया कि एक दिन में बिजली की कटौती 1से 2 बार होती है। जबकि 22 फीसदी लोगों ने बताया कि दिन में 3 बार से लेकर 5 बार तक बिजली की कटौती का सामना करना पड़ता है।
इस सवाल का जवाब देने वालों में से सिर्फ 9 फीसदी लोगों ने कहा कि उनके घर में चौबीस घंटे बिजली मिलती है। 6 फीसदी लोगों का कहना है कि वो इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं।
85 फीसदी लोग बिजली कटौती से परेशान
सर्वे में शामिल 85 फीसदी लोगों का कहना है कि वो दिन भर में एक बार या इससे ज्यादा बार बिजली कटौती का सामना करते हैं। इसमें कई लोगों ने कहा कि उनके पास जेनरेटर या इनवर्टर जैसी सुविधाएं नहीं है। लिहाजा उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।